RRB Group D Salary : रेलवे की ग्रुप डी में भर्ती के लिए दसवीं से लेकर पीएचडी धारक तक आवेदन करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि रेलवे की ग्रुप डी की भर्ती में कौन-कौन से पद शामिल होते हैं. इनका वेतन कितना होता है.
Trending Photos
RRB Group D Salary : रेलवे में हर किसी की नौकरी करने की इच्छा होती है. यही वजह है कि रेलवे की ग्रुप डी में भर्ती के लिए दसवीं से लेकर पीएचडी धारक तक आवेदन करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि रेलवे की ग्रुप डी की भर्ती में कौन-कौन से पद शामिल होते हैं. इनका वेतन कितना होता है.
क्या करना पड़ता है काम
जानकारी के मुताबिक, रेलवे ग्रुप डी में भर्ती होने के बाद लोगों को पटरियों, रेलवे कोच, स्टोर, डिपार्टमेंट आदि के रख रखाव और देखभाल का काम करना होता है. इसमें शामिल होने वालों को सहायक के तौर पर काम करना होता है.
इतनी मिलता है वेतन
RRB ग्रुप डी भर्ती में चयन होने के बाद उम्मीदवार को 7वें पे के तहत मैट्रिक्स लेवल 01 का वेतन दिया जाता है. इसमें शुरुआती सैलरी 18000/- समेत कई अन्य भत्ते शामिल होते हैं. भत्तों और कई लाभों को मिलाकर 22,500 रुपये से लेकर 25,380 रुपये के बीच वेतन मिलता है.
क्या होनी चाहिए योग्यता
रेलवे ग्रुप डी के अंतर्गत इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, मकैनिकल, स्टोर्स, सिग्नल एंड टेली कम्युनिकेशन, ट्रैफिक, मेडिकल आदि विभागों में भर्ती की जाती है. रेलवे ग्रुप डी पद पर भर्ती के लिए हाईस्कूल उत्तीर्ण होना अनिवार्य होता है. वहीं, अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से 31 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
इस पद के बारे में कम ही लोगों को पता
हॉस्पिटल अटेंडेंट पद भी ग्रुप डी के अंतर्गत आता है. इसमें किसी घायल यात्री को व्हील चेयर से एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाना होता है. घायल अवस्था में अति शीघ्र यात्री को रेलवे अस्पताल में ले जाना होता है. इस पद के बारे में बहुत कम ही लोगों को पता होता है.
WATCH: मंगल का सिंह राशि में प्रवेश, इन 3 राशि के जातकों की किस्मत में अब होगा मंगल ही मगंल