UP Nagar Nikay Chunav Date 2023 :निकाय चुनाव का बजा बिगुल, इन 9 मंडल में दूसरे चरण में होगा चुनाव
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1645577

UP Nagar Nikay Chunav Date 2023 :निकाय चुनाव का बजा बिगुल, इन 9 मंडल में दूसरे चरण में होगा चुनाव

UP Nagar Nikay Chunav Date 2023 : उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. प्रदेश में दो चरणों में चुनाव संपन्न होंगे. 4 मई और 11 मई को चुनाव होंगे. 13 मई को नतीजे आएंगे.

UP Nagar Nikay Chunav Date 2023 :निकाय चुनाव का बजा बिगुल, इन 9 मंडल में दूसरे चरण में होगा चुनाव

Nagar Nikay Chunav 2023 Phase 2 Date:निकाय चुनाव का बिगुल बज गया है. 9-9 मंडलों में दो चरण में चुनाव संपन्न होंगे. राज्य निर्वाचन आयुक्त ने 9 अप्रैल को चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. इसके साथ ही आचार संहिता लग गई है. 4 मई को पहले चरण का चुनाव है जबकि दूसरे चरण के 11 मई को मतदान है.13 मई को वोटिंग होनी है. मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, एटा अलीगढ़,बरेली, फर्रुखाबाद, आजमगढ़, मिर्जापुर, बाराबांकी, अमेठी, बलिया, बांदा, कानपुर में दूसरे चरण में चुनाव संपन्न होगा. राज्य में 17 नगर निगम,200 नगर पालिका परिषद, 545 नगर पंचायत हैं. इस तरह  762  कुल नगर निकाय में चुनाव होना है. ये चुनाव कोडिव प्रोटोकॉल के साथ संपन्न होंगे. 

यह भी पढ़ें : UP Nagar Nikay Chunav Date 2023 : यूपी में पहले चरण में 4 मई को इन 9 मंडलों के जिलों में डाले जाएंगे वोट : निर्वाचन आयोग

दूसरा चरण : 11 मई 2023

मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, बदायूं, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत, हाथरस, कासगंज, एटा, अलीगढ़, कानपुर नगर, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज औरैया, हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा, बांदा, अयोध्या, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, बाराबंकी, अममेठी, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सोनभद्र, भदोही व मीरजापुर

Trending news