UP Nikay Chunav Live Update: गुरुवार को उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav 2023) के पहले चरण के लिए मतदान संपन्न हो गया है. प्रदेश के 37 जिलों में शाम 6 बजे तक वोट डाले गए. इस चरण में कुल 7,592 पदों के लिए चुनावी मैदान में खड़े 44,226 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम (EVM) और मतपेटिकाओं में कैद हो गई है. अब 11 मई को दूसरे चरण के लिए मतदान होगा, जबकि 13 मई को दोनों चरणों के रिजल्ट आएंगे.
Trending Photos
UP Nikay Chunav Live Update: नगर निकाय चुनाव (Nagar Nikay Chunav) के दूसरे चरण में 11 मई को वोट डाले जाएंगे. इसमें मेरठ मंडल के मेरठ, हापुड, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर और अलीगढ़ मंडल के अलीगढ़, हाथरस, कासगंज और एटा कानपुर मंडल के कानपुर नगर, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज और औरैया बरेली मंडल के बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर और पीलीभीत, चित्रकूट मंडल में महोबा, बांदा, हमीरपुर और चित्रकूट, अयोध्या मंडल में अमेठी, बाराबंकी, अंबेडकरनगर, अयोध्या और सुल्तानपुर और बस्ती मंडल के संत कबीर नगर सिद्धार्थनगर और बस्ती में मतदान (Voting) होगा.