मोहम्मद गंज कस्बा बनेगा गणेशपुर! संभल में हिन्दू बाहुल्य गांव का नाम बदलने की मुहिम छेड़ी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2590245

मोहम्मद गंज कस्बा बनेगा गणेशपुर! संभल में हिन्दू बाहुल्य गांव का नाम बदलने की मुहिम छेड़ी

Sambhal Hindi News: संभल के गणेशपुर गांव के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत मोहम्मद गंज कस्बा का नाम बदलने की मांग की है. उनका कहना है कि हिंदू बाहुल्य क्षेत्र होने के बावजूद ग्राम पंचायत का नाम मुस्लिम पहचान वाला है. 

Sambhal News

Sambhal News/सुनील सिंह: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी तहसील के गणेशपुर गांव के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि उनकी ग्राम पंचायत मोहम्मद गंज कस्बा का नाम बदलकर गणेशपुर किया जाए या फिर गणेशपुर को अलग ग्राम पंचायत घोषित किया जाए. 

हिंदू बाहुल्य गांव, लेकिन मुस्लिम नाम से असंतोष
ग्रामीणों का कहना है कि मोहम्मद गंज कस्बा ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांव गणेशपुर और खुशहालपुर पूरी तरह हिंदू बाहुल्य हैं. ग्राम पंचायत में 3500 हिंदू मतदाता हैं, जबकि मुस्लिम मतदाताओं की संख्या केवल 180 है. इसके बावजूद ग्राम पंचायत का नाम मुस्लिम पहचान वाला है, जिसे ग्रामीण स्वीकार नहीं कर रहे हैं.

गणेशपुर की प्राचीन धरोहर
गणेशपुर गांव प्राचीन धरोहरों के लिए प्रसिद्ध है. यहां 200 साल पुरानी विशाल बावड़ी और बांके बिहारी तथा भगवान महादेव के प्राचीन मंदिर स्थित हैं. बावड़ी के बारे में जानकारी सामने आने के बाद गांव सुर्खियों में आ गया है. 

ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
बावड़ी के निरीक्षण के लिए पहुंचे डीएम राजेंद्र पेंसिया को ग्रामीणों ने अपनी मांगों से अवगत कराया और उम्मीद जताई कि उनकी शिकायत को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा. ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा कि हिंदू बाहुल्य गांव होने के कारण वे मुस्लिम नाम वाली ग्राम पंचायत का हिस्सा नहीं बनना चाहते. 

ग्रामीणों की मांगें
ग्राम पंचायत मोहम्मद गंज कस्बा का नाम बदलकर गणेशपुर किया जाए. 
गणेशपुर को अलग ग्राम पंचायत घोषित किया जाए.

इसे भी पढे़ें:  संभल में पृथ्वीराज चौहान का सैकड़ों साल पुराना मंदिर सामने आया, शाही जामा मस्जिद जैसे ढांचा मिलने से सनसनी

 

Trending news