संभल में पृथ्वीराज चौहान का सैकड़ों साल पुराना मंदिर सामने आया, शाही जामा मस्जिद जैसे ढांचा मिलने से सनसनी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2590235

संभल में पृथ्वीराज चौहान का सैकड़ों साल पुराना मंदिर सामने आया, शाही जामा मस्जिद जैसे ढांचा मिलने से सनसनी

Sambhal Latest News: यूपी के संभल से चंद्रेश्वर महादेव मंदिर जो शाही जामा मस्जिद के ही समान है. ऐसा कहा जाता है कि चंद्रेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण पृथ्वीराज चौहान के समय किया गया है. आइए जानते है इन दोनों में क्या-क्या समानता है?  

Sambhal News

Sambhal Hindi News/सुनील सिंह: संभल से 10 किलोमीटर दूर चंदायन गांव में स्थित में चंद्रेश्वर महादेव मंदिर, 68 प्रमुख तीर्थों में से एक है. इस मंदिर का निर्माण पृथ्वीराज चौहान के दौर में हुआ था और इसे भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा संरक्षित किया गया है. मंदिर के आसपास कभी एक विशाल चंदन का बाग हुआ करता था, जहां पृथ्वीराज चौहान की बेटी बेला झूला झूलने आया करती थी.

शाही जामा मस्जिद से समानता
चंद्रेश्वर महादेव मंदिर की नक्काशी और वास्तुकला में कई अद्भुत विशेषताएं हैं, जो संभल की प्रसिद्ध शाही जामा मस्जिद से मेल खाती हैं.
गर्भगृह की बनावट: मंदिर के गर्भगृह के चारों ओर बने कमलदल, शाही जामा मस्जिद के डिज़ाइन से मिलते-जुलते हैं. 
गुंबद की संरचना: मंदिर का गुंबद भी मस्जिद के गुंबद से काफी हद तक समान है. 
घंटियों और झूमर की चैन: मंदिर में लगी घंटियों की चैन शाही जामा मस्जिद में लगे झूमर की चैन से मेल खाती है. 
बाहरी आकृति: मंदिर की बाहरी बनावट और स्थापत्य भी मस्जिद की संरचना के समान है. 

इतिहास और संघर्ष
चंद्रेश्वर महादेव मंदिर के इतिहास में संघर्ष और बदलाव भी शामिल हैं. इसे लेकर विरोध हुआ और इसे तोड़ने की कोशिशें की गईं. लेकिन आज भी यह मंदिर अपनी ऐतिहासिक पहचान को सहेजे हुए खड़ा है. इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि इसके नीचे एक सुरंग है, जो संभल तक जाती है.

प्राचीन महत्व के बावजूद अनदेखी
हालांकि चंद्रेश्वर महादेव मंदिर 68 तीर्थों में से एक है और ऐतिहासिक व सांस्कृतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है, इसे वह मान्यता और स्थान नहीं मिल पाया, जो इसे मिलना चाहिए था. वक्त के साथ मंदिर की संरचना में बदलाव आया, लेकिन इसकी ऐतिहासिक पहचान आज भी बरकरार है. 

इसे भी पढे़ं: Sambhal News: संभल में सुनहरी मस्जिद का एक हिस्सा ढहाया गया, क्या बाबा बुलडोजर के खौफ से मुस्लिमों ने उठाया कदम

उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Moradabad News in Hindiसबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!

 

 

Trending news