संभल में भगवान राम की गगनचुंबी मूर्ति तैयार!, सीएम योगी कर सकते हैं अनावरण, हनुमान-अशोक वाटिका भी दिखेगी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2599887

संभल में भगवान राम की गगनचुंबी मूर्ति तैयार!, सीएम योगी कर सकते हैं अनावरण, हनुमान-अशोक वाटिका भी दिखेगी

Sambhal News: संभल के चंदौसी में भगवान राम की प्रतिमा बनाई जा रही है. यह भगवान राम की अनूठी प्रतिमा मानी जा रही है. दावा है कि भगवान राम की इस तरह की प्रतिमा का अनावरण कहीं और नहीं हुआ है.  

फाइल फोटो

Sambhal News: संभल के चंदौसी शहर में भगवान राम की 51 फीट ऊंची प्रतिमा का निर्माण लगभग पूरा होने वाला है. उम्‍मीद है कि यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ फरवरी में इस प्रतिमा का अनावरण कर सकते हैं. राम बाग धाम के रामलीला मैदान में बनाई जा रही इस प्रतिमा में भगवान राम एक हाथ में धनुष पकड़े हुए और दूसरे हाथ से आशीर्वाद देते हुए दिखाई देंगे. 

51 फीट ऊंची प्रतिमा का निर्माण लगभग पूरा
राम बाग धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक कुमार फैंसी ने बताया कि भगवान राम की 51 फीट ऊंची प्रतिमा का निर्माण 31 मई, 2023 से प्रतिदिन चल रहा है. उन्होंने कहा कि प्रतिमा का निर्माण अब लगभग पूरी हो चुका है, केवल पेंटिंग का काम बाकी है. फरवरी 2025 तक इसके पूरी तरह तैयार होने की उम्मीद है. वहीं, राम बाग धाम ट्रस्ट के सचिव अमित कुमार के एस ने मूर्ति की अनूठी विशेषताओं पर प्रकाश डाला. उन्‍होंने कहा कि भगवान राम की यह भव्य और दिव्य मूर्ति देश में अपनी तरह की सबसे ऊंची मूर्ति होगी. 

अनूठी है भगवान राम की यह मूर्ति 
उन्होंने कहा कि यह मूर्ति अनूठी है क्योंकि भगवान राम की निगाह नीचे की ओर हैं, जो विनम्रता का प्रतीक है. वे एक हाथ में धनुष पकड़े हुए हैं और दूसरे हाथ से आशीर्वाद दे रहे हैं. मूर्ति के चारों ओर एक अशोक वाटिका है. साथ ही हनुमान और गरुड़ की मूर्तियां भी हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मूर्ति का उद्घाटन करने का अनुरोध किया गया है.  उम्मीद है कि यह कार्यक्रम जल्द ही होगा. 

अब तक मूर्ति बनाने में 25 लाख रुपये खर्च 
राम बाग धाम में रामलीला परिषद के उपाध्यक्ष अमित कुमार अप्पू ने बताया कि जब अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू हुआ, तो हमने चंदौसी के राम बाग धाम में भगवान राम की सबसे ऊंची मूर्ति स्थापित करने के बारे में सोचा. उन्होंने बताया कि अब तक निर्माण पर लगभग 25 लाख रुपये खर्च किए जा चुके हैं. इसके अलावा, प्रतिमा के चारों ओर परिक्रमा पथ बनाया गया है, ताकि श्रद्धालु भगवान राम की परिक्रमा कर सकें और उनके प्रति सम्मान प्रकट कर सकें. ट्रस्ट के सदस्यों के अनुसार, प्रतिमा के बन जाने के बाद चंदौसी की आध्यात्मिक केंद्र के रूप में प्रतिष्ठा बढ़ेगी. 

 

उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Moradabad News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!

 

यह भी पढ़ें : संभल की खुदाई में निकला एक और प्राचीन कुआं, शहर का 58वां तीर्थ, डीएम और नगरपालिका भी हैरान

यह भी पढ़ें :  संभल जामा मस्जिद के हरि मंदिर कुएं की पूजा नहीं होगी, सुप्रीम कोर्ट के आदेश से क्यों लगा झटका
 

Trending news