Shamli Encounter Today: शामली में मेरठ एसटीएफ और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में चार बदमाश ढेर हो गए. इसमें मुस्तफा गैंग का 1 लाख का इनामी बदमाश अरशद भी शामिल है. जिस पर एक दर्जन से ज्यादा केस दर्ज थे.
Trending Photos
Shamli Encounter: यूपी पुलिस की अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है.सोमवार देर रात शामली में यूपी एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में चार बदमाश ढेर हो गए है. इसमें एक लाख का ईनामी बदमाश अरशद भी शामिल है. उसके तीन साथी मंजीत, सतीश और अन्य भी एनकाउंटर में ढेर हुए हैं. जवाबी कार्रवाई में एक दारोगा को भी गोली लगी है, जिनकी हालात गंभी है. आइए जानते हैं ये बदमाश कौन थे और शामली एसटीएफ के साथ यह एनकाउंटर कैसे हुआ.
बदमाशों के पास मिले इंपोर्टेड हथियार
घटना सोमवार देर रात शामली जिले के थाना झिंझीना के इलाके की है. जानकारी के मुताबिक मुस्तफा गैंग का सदस्य अरशद, उसके तीन साथी मंजीत, सतीश और एक अन्य शामीली जिले में आए थे. इसकी भनक मेरठ एसटीएफ को लग गई. एसटीएफ ने बदमाशों की घेराबंदी की. बदमाशों से पुलिस ने सरेंडर करने के लिए कहा लेकिन बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अरशद और उसके तीनों साथियों को गोली लगी. जिससे उनकी मौत हो गई. बदमाशों के पास से इंपोर्टेड हथियार भी बरामद हुए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
कौन था बदमाश अरशद?
मेरठ एसटीएफ के साथ एनकाउंटर में ढेर हुआ बदमाश अरशद सहारनपुर जिले के थाना गंगोह का रहने वाला था. उस पर हत्या, लूट, डकैती जैसे एक दर्जन केस दर्ज थे, लूट मामले में वह फरार चल रहा था. पुलिस ने उस पर एक लाख का इनाम भी घोषित किया था. अरशद मुस्तफा गैंग का सदस्य था.
अरशद के साथ मारे गए उसके अन्य साथियों में दो हरियाणा के हैं. मंजीत रोहट थाना खरखोदा सोनीपत का रहने वाला था. जबकि सतीश थाना मधुबन करनाल का रहने वाला था. एनकाउंटर में ढेर हुए एक अन्य बदमाश के नाम व पता अभी नहीं चल पाया है.
गोली लगने से दारोगा की हालत गंभीर
मेरठ एसटीएफ और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में लीड रहे दारोगा सुनील पर भी बदमाशों ने फायर झोंक दिए. जिसमें उनको कई कई गोलियां लगी हैं. घायल दारोगा को करनाल के अमृतधारा अस्पताल ले जाया गया. जहां से गुड़गांव के मेदांता अस्पताल रेफर किया गया है.
यह भी पढ़ें - शामली में पुलिस एनकाउंटर, STF से मुठभेड़ में मुस्तफा कागा गैंग का खूंखार बदमाश ढेर