Shamli Encounter: यूपी के शामली में बड़ा पुलिस एनकाउंटर, STF से मुठभेड़ में मुस्तफा कागा गैंग के चार खूंखार बदमाश ढेर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2610167

Shamli Encounter: यूपी के शामली में बड़ा पुलिस एनकाउंटर, STF से मुठभेड़ में मुस्तफा कागा गैंग के चार खूंखार बदमाश ढेर

Shamli Police Encounter:  शामली में स्पेशल टास्क फोर्स ( एसटीएफ) और बदमाशों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई है. पुलिस की कार्रवाई में चार बदमाश मारे गए हैं. इनमें से दो हरियाणा के रहने वाले हैं. वहीं, एक लाख का इनामी अरशद सहारनपुर के बाढ़ी माजरा का रहने वाला है. पढ़िए पूरी डिटेल

Shamli Police Encounter

Shamli Police Encounter: शामली के झिंझाना क्षेत्र में स्पेशल टास्क फोर्स ( एसटीएफ) और बदमाशों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई है. इस कार्रवाई में चार बदमाश मारे गए हैं. जानकारी के मुताबिक, मुस्तफा कग्गा गैंग के सदस्य अरशद निवासी बाढ़ी माजरा सहारनपुर व उसके तीन साथियों मंजीत, सतीश व एक अन्य को घेर लिया. इस पर अरशद और उसके साथियों ने फायरिंग शुरू कर दी. एसटीएफ के एएसपी ब्रिजेश कुमार ने बताया कि जवाबी फायरिंग में एक लाख के इनामी अरशद समेत चारों बदमाशों की मौत हो गई.

अरशद के खिलाफ कई केस दर्ज
अरशद के खिलाफ लूट, डकैती और हत्या के एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर सुनील के पेट में दो गोली लगीं. उन्हें करनाल के अमृतधारा अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल रेफर कर दिया. चौथे बदमाश की अब तक पहचान नहीं हुई है. 

यह भी पढ़ें: संभल में फ‍िर बवाल! कैसे हुई इरफान की मौत? पुलिस टॉर्चर या कुछ और...सैकड़ों लोगों ने घेरा पुलिस चौकी

ये है बदमाशों की पहचान
जिन बदमाशों की पहचान हुई है, उनमें अरशद पुत्र जमील निवासी सहारनपुर के बाढ़ी माजरा के थाना गंगोह का है. दूसरा सोनीपत के थाना खरखौदा के रोहट का रहने वाला मंजीत पुत्र मेहताब है. इसके साथ ही तीसरा बदमाश करनाल के थाना मधुबन के अशोक विहार का रहने वाला है. जिसका नाम सतीश पुत्र राजसिंह है. मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर सुनील को कई गोलियां लगीं और उनका करनाल के अस्पताल अमृतधारा में इलाज चल रहा है. उन्हें गुड़गांव के मेदांता रेफर किया गया है.

पीलीभीत में हुआ था एनकाउंटर
23 दिसंबर को पीलीभीत में यूपी और पंजाब पुलिस ने मुठभेड़ में तीन खालिस्तानी आतंकियों को मार गिराया. तीनों आतंकी 'खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स' आतंकी संगठन के थे. मौके से दो AK-47 और दो पिस्टल बरामद की गई. तीनों ने गुरदासपुर चौकी पर ग्रेनेड फेंका था. अब इस मुठभेड़ में नया मोड़ आ गया है. लखनऊ से पीलीभीत पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल का मुआयना किया. मुठभेड़ की घटना को दोबारा से रीक्रिएट किया गया. इस दौरान पीलीभीत के एसपी अविनाश पांडे भी पूरी घटना का ब्योरा देते नजर आए.

यह भी पढ़ें: UP Encounter: लखनऊ-सुल्तानपुर से पीलीभीत तक... 2024 में यूपी पुलिस के ये पांच बड़े एनकाउंटर, देखें मुठभेड़ की पूरी कहानी

Trending news