Uttarakhand civic election 2025: उत्तराखंड निकाय चुनाव प्रचार का शोर आज थम जाएगा. इससे पहले कांग्रेस और बीजेपी नेताओं ने ताकत झोंक दी है. सीएम पुष्कर सिंह धामी की आज ताबड़तोड़ जनसभाएं हैं.
Trending Photos
Uttarakhand Nikay Chunav 2025: उत्तराखंड निकाय चुनाव के लिए चुनाव प्रचार का शोर आज शाम 5 बजे थम जाएगा. इससे पहले कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी आखिरी दिन चुनाव प्रचार के लिए पूरी ताकत झोकती दिखेगी. सीएम पुष्कर सिंह धामी से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत कई दिग्गज नेता प्रत्याशियों के लिए रैली और रोड शो के जरिए चुनाव प्रचार करेंगे. बुधवार से उम्मीदवार केवल डोर टू डोर प्रचार ही कर सकेंगे.
सीएम धामी की ताबड़तोड़ जनसभा
निकाय चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलग-अलग जगह चुनावी कार्यक्रम हैं. सुबह 9:55 पर वह उत्तरकाशी के बड़कोट बाजार में जनसभा करेंगे. इसके बाद सुबह 11:30 रुड़की में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करेंगे. दोपहर 1:15 पर हरिद्वार में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो के जरिए माहौल बनाएंगे. दोपहर 3:15 पर देहरादून में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सीएम पुष्कर सिंह धामी का रोड शो होगा.
कांग्रेस भी तैयार
निकाय चुनाव के आखिरी दिन बीजेपी के अलावा कांग्रेस ने भी पूरी ताकत झोंक दी है. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत की भी आज कई जगहों पर जनसभाएं हैं. जहां वह कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांगते दिखाई देंगे.
5405 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला
निकाय चुनाव में 5405 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिसमें 11 नगर निगमों में मेयर के लिए 72 प्रत्याशी, 89 नगर पालिका व नगर पंचायतों में अध्यक्ष पदों के लिए 445 प्रत्याशी और सभी निकायों में पार्षद-वार्ड सदस्य के पदों के लिए 4888 प्रत्याशी मैदान में हैं. उनकी किस्मत का फैसला 23 जनवरी को मतपेटियों में कैद हो जाएगा. आज चुनाव प्रचार का शोर थम जाएग. कल यानी बुधवार से केवल डोर डू डोर प्रचार ही उम्मीदवार कर पाएंगे.
30 लाख वोटर करेंगे फैसला
बता दें कि कुल 30 लाख 29 हजार मतदाता 100 निकायों में वोट डालेंगे. चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग तैयारियों मे जुटा है. वोटिंग के लिए 1515 मतदान केंद्र और 3394 मतदेय स्थल बनाए गए हैं. चुनाव के लिए 16,284 कार्मिक और 25,800 सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. बुधवार को पोलिंग पार्टियां रवाना हो जाएंगी. चुनाव के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है. किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी.
कांग्रेस-बीजेपी का खेल बिगाड़ेंगे बागी, उत्तराखंड निकाय चुनाव में किया झंडा बुलंद