Prayagraj News: माफिया अतीक अहमद का चौथा बेटा एहजम कोलकाता जाने की वजह आगे की पढ़ाई को पूरा करना बताया जा रहा है. जिसके लिए उसने कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. उसने एक यूनिवर्सिटी में एडमिशन भी ले लिया है.
Trending Photos
Prayagraj News: माफिया अतीक अहमद का चौथा बेटा एहजम कोलकाता शिफ्ट हो गया है. सूत्रों के मुताबिक उसने पूरामुफ्ती क्षेत्र का हटवा गांव छोड़ दिया है. जहां पुलिस सुरक्षा के बीच वह अपने नाबालिग भाई के साथ रह रहा है. बाय रोड वह वाराणासी गया, जहां से फ्लाइट से वह कोलकाता के लिए रवाना हो गया. उसके कोलकाता जाने की वजह आगे की पढ़ाई को पूरा करना बताया जा रहा है. जिसके लिए उसने कोर्ट में याचिका दाखिल की थी.
बंगाल से करेगा ग्रेजुएशन
सूत्रों के मुताबिक अतीक के चौथे बेटे एहजम ने सुप्रीम कोर्ट में शिक्षा के आधिकार (आरटीई) के तहत याचिका दाखिल की थी. सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सरकार ने भी अपनी तरफ से पक्ष रखा. जिसमें फैसला अतीक के बेटे के पक्ष में आया. इसके बाद एहजम ने कोलकाता में पढ़ाई पूरी करने के लिए तैयारी शुरू कर दी थी. बताया जा रहा है कि उसने कोलकाता में एक यूनिवर्सिटी में राजनीति विज्ञान में एडमिशन लिया है. यहां से वह ग्रेजुएशन करेगा.
बंगाल सरकार करेगी सुरक्षा
बताया जा रहा है कि एहजम की पढ़ाई के दौरान उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी पश्चिम बंगाल सरकार की होगी. जानकारी के मुताबिक इससे पहले वह 11 जनवरी को पुलिस को चकमा देकर हटवा गांव से निकल गया. जानकारी मिलते ही जिले की पुलिस एक्टिव हो गई. उसे सरायइनायत से रोककर दोबारा हटवा भेजा गया. पूछताछ में मालूम हुआ कि उसने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. फैसला आने के बाद वह बंगाल जा रहा था. उसने यूनिवर्सिटी में एडमिशन और अन्य डॉक्यूमेंट भी पुलिस को दिखाए. हालांकि पुलिस को इसकी जानकारी नहीं थी.
बीते साल हुए थे रिहा
एहजम और उसके नाबालिग भाई को अक्टूबर साल 2023 में बाल सुधार गृह राजरूपपुर से रिहा हुए थे. दोनों चार मार्च 2023 से प्रयागराज के बाल संरक्षण गृह में रह रहे थे. दोनों की कस्टडी तीक की बहन परवीन अहमद को सौंपी गई. जिसके लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी गई थी. दोनों को मीडिया की नजरों से दूर रखा गया था. वहीं उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन फरार चल रही है. उस पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम रखा है.
यह भी पढ़ें: संभल में फिर बवाल! कैसे हुई इरफान की मौत? पुलिस टॉर्चर या कुछ और...सैकड़ों लोगों ने घेरा पुलिस चौकी
यह भी पढ़ें: UP-से हरियाणा तक कायम था मुस्तफा कग्गा गैंग का आतंक,पुलिस मुठभेड़ में सामने आई कहानी