Meerut Stampede: मेरठ के परतापुर में कथावाचक प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़ की खबर सामने आ रही है. इसमें कई बच्चे और महिलाओं के घायल होने की सूचना है. भगदड़ की सूचना पर आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.
Trending Photos
Meerut Stampede News in Hindi: मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़ मच गई, इसमें कई महिलाएं और बुजुर्ग दब गए. परतापुर के शताब्दी नगर सेक्टर 4 में महा शिवपुराण कथा हो रही है. कथा स्थल की एंट्री गेट पर भगदड़ मचने से यह हादसा हुआ. मेरठ के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. एसएसपी ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस के मुताबिक कुछ लोगों को मामूली चोट आई है. कथा का आज छठा दिन है. रोजाना दोपहर एक बजे कथा शुरू होती है.
जानकारी के मुताबिक कथा सुनने रोजाना करीब 1 लाख भक्त पहुंचते हैं दो घंटे बाद ही यह संख्या डेढ़ लाख के करीब पहुंच जाती है. बताया जा रहा है कि इंट्री गेट पर अंदर जा रही महिलाओं को बाउंसर्स ने रोका इसी बीच धक्कामुक्की शुरू हो गई. अचानक भीड़ बढ़ने से यहां भगदड़ मच गई.
कथा में कई राज्यों से आते श्रद्धालु
जानकारी के मुताबिक शताब्दीनगर में 15 दिसंबर से 21 दिसंबर तक पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा का आयोजन श्री केदारेश्वर सेवा समिति की ओर से किया जा रहा है. कथा दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक होती है. जहां मेरठ ही नहीं आसपास के जिलों के अलावा कई राज्यों के श्रद्धालु पहुंचते हैं. कथा को लेकर चक चौबंद व्यवस्था की गई थी. करीब 1 हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी यहां लगाई गई थी.
श्री शिवाय नमस्तुभ्यं
मेरठ में शिव पुराण कथा कार्यक्रम में भगदड़ की सूचना गलत है। कथा सामान्य रूप से चल रही है @ABPNews @aajtak pic.twitter.com/3n8dQCYaMD— Pandit pradeep mishra (sehore vale) (@panditmishraji) December 20, 2024
मेरठ एसपी ने किया भगदड़ का खंडन
मेरठ एसपी ने कथा के दौरान भगदड़ जैसी घटना का खंडन किया है. उन्होंने बताया, "परतापुर में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा चल रही है. यह गलत सूचना फैलाई जा रही है कि यहां पर भगदड़ मची. यहां कोई भगदड़ नहीं मची है, शांति व्यवस्था कायम है. मौके पर पुलिस बल मौजूद है. स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद है, कोई भी हताहत नहीं हुआ है. कथा शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है."
यह भी पढ़ें - हाथरस से सबक लेते तो मेरठ में प्रदीप मिश्रा कथा में भगदड़ न होती, बाउंसर्स बने विलेन
यह भी देखें - मेरठ में प्रदीप मिश्रा की कथा में हाथरस जैसी भगदड़, कई बच्चे-महिलाएं कुचले, वीडियो आया सामने
मेरठ के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Meerut News और UP Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर