नोएडा से दिल्ली एयरपोर्ट तक दनादन दौड़ेगी मेट्रो, एक्वा लाइन को मिलेगा नया रास्ता
Noida Metro: अब नोएडा से ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन के बीच एक्वा लाइन मेट्रो का विस्तार होने जा रहा है. इसकी तैयारी नोएडा मेट्रो रेल काॅरपोरेशन (एनएमआरसी) प्रबंधन ने पूरी कर ली है.
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रास्ते को आसान बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा की एक्या लाइन को डीएमआरसी की गोल्डन और मजेंटा लाइन से जोड़ने की योजना बना रहा है.दोनों मेट्रो कनेक्टिविटी के लिए प्रस्ताव दिया है.
कालिंदी कुंज तक बढ़ाने का प्लान
3/11
यमुना प्राधिकरण के प्रस्ताव पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) की तरफ से एरोसिटी से तुगलकाबाद तक गोल्डन लाइन को कालिंदी कुंज तक बढ़ाने का प्लान है.
5 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड मेट्रो कॉरिडोर
4/11
इसके लिए तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज तक करीब 5 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड मेट्रो कॉरिडोर बनाया जाएगा. डीएमआरसी ने करीब पांच किमी लंबी एलिवेटेड लाइन के लिए खर्च होने वाले 950 करोड़ रुपये का प्रस्ताव यमुना प्राधिकरण के सामने रखा है.
आसान होगी नोएडा से IGI Airport की राह
5/11
कॉरिडोर के बनने से यात्री गोल्डन लाइन मेट्रो के जरिये आईजीआई एयरपोर्ट से होकर बोटैनिकल गार्डन और एक्वा लाइन से होते हुए ग्रेटर नोएडा के परी चौक तक जा पाएंगे.
मजेंटा लाइन और ब्लू लाइन का इंटरचेंज
6/11
बॉटनिकल गार्डन स्टेशन DMRC की मजेंटा लाइन और ब्लू लाइन का इंटरचेंज है. करीब 50 स्टेशन को जोड़ने वाली ब्लू लाइन द्वारका सेक्टर-21 मेट्रो स्टेशन से होते हुए बॉटनिकल गार्डन व आगे नोएडा इलेक्ट्रिसिटी मेट्रो स्टेशन को जोड़ता है.
सेक्टर 142 से बोटैनिकल गार्डन से जोड़ने की योजना
7/11
DMRC ग्रेटर नोएडा में एनएमआरसी डिपो से नोएडा सेक्टर 51 तक एक्वा मेट्रो को सेक्टर 142 से बोटैनिकल गार्डन से जोड़ने की योजना है.
नोएडा एयरपोर्ट जाना होगा आसान
8/11
इस परियोजना को स्वीकृति मिल चुकी है. ऐसे में अगर गोल्डन लाइन को मंजूरी मिल जाती है तो यात्री आईजीआई एयरपोर्ट से होकर बाटेनिकल गार्डन और एक्वा लाइन से होते हुए ग्रेटर नोएडा के परी चौक तक पहुंच जाएंगे, जहां से उन्हें नोएडा एयरपोर्ट पहुंचने में आसानी होगी.
भारत का सबसे बड़ा और आधुनिक हवाई अड्डा
9/11
जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अप्रैल 2025 में शुरू हो जाएगा. हाल में एयरपोर्ट पर ट्रायल के दौरान सफल लैंडिंग हुई थी. छह रनवे वाला यह भारत का सबसे बड़ा और आधुनिक हवाई अड्डा होगा.
सुविधाजनक विकल्प
10/11
नोएडा एयरपोर्ट दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद, और नोएडा के लोगों को यह हवाई यात्रा के लिए एक सुविधाजनक विकल्प प्रदान करेगा.
डिस्क्लेमर
11/11
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.