Sambhal News: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई है. संभल हिंसा के बाद बिजली चोरी के आरोपों से सांसद की खूब फजीहत हुई है. उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.
Trending Photos
Sambhal Latest News in Hindi: उत्तर प्रदेश के संभल जिले से सांसद जियाउर्रहमान बर्क ताबड़तोड़ कार्रवाई और गिरफ्तारी के डर को देखते हुए बचाव के प्रयास में जुट गए हैं. सूत्रों का कहना है कि संभल से सांसद जिया उर रहमान बर्क ने गृहमंत्री अमित शाह से मिलने का समय मांगा है. संभल के हालात, कानून व्यवस्था , प्रशासनिक और पुलिसिया कार्रवाई को लेकर अपनी बात रखने के लिए उन्होंने समय मांगा है.
संभल हिंसा में चार लोगों की मौत के बाद पुलिस लगातार एक्शन मोड में है. भड़काऊ बयानबाजी के मामले में बर्क पर एफआईआर हुई थी. उसके बाद बिजली चोरी की गाज उनके घर पर गिरी. कई महीनों से जीरो बिजली चोरी और ऊपर से सीनाजोरी दिखानेके बाद उनके खिलाफ एफआईआर हुई है. बिजली विभाग ने करीब दो करोड़ का जुर्माना भी बिजली चोरी को लेकर लगाया है. वहीं, शुक्रवार को संभल में सपा सांसद के आलीशान घर के बाहर अतिक्रमण करके बनाए गए चबूतरे को ध्वस्त कर दिया गया.