Baghpat Hindi News: बागपत में दरोगा के लापरवाही का मामला सामने आया हैं. आपको बता दे कि स्कूटी अंबाला में खड़ी थी और उसका चालान बागपत में काट दिया गया. खैर आइए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या हैं?
Trending Photos
Baghpat News/कुलदीप चौहान: यूपी के बागपत में एक साल पहले दरोगा ने स्पेंडर बाइक की चालन किया था. लेकिन स्पेंडर बाइक सवार स्कूटी का नंबर प्लेट लगाकर धूम रहा था.
जब स्कूटी के मालिक के पास मैसेज गया तो वह इसके बारे में अधिकारियों को जानकारी दी. लेकिन साल भर हो गया. आजतक स्कूटी के मालिक को न्याय नहीं मिली.
क्या हैं पूरा मामला?
दोघट थाने में तैनात दरोगा की लापरवाही का एक मामला सामने आए है. जहां सैनिक की स्कूटी अंबाला में खड़ी थी और उसका चालान बागपत के पलड़ी गांव में काट दिया गया. इसका मैसेज आने पर सैनिक को चालान कटने के बारे में पता चला. गांगनौली के सैनिक ने दोघट पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की.
अक्टूबर 2023 में काटा था चालान
दरअसल आपको बता दें कि दोघट थाना क्षेत्र के गांगनौली गांव के रहने वाले सैनिक प्रविंद कुमार ने बताया कि वह अंबाला में तैनात है. अक्टूबर 2023 में मोबाइल पर उसकी स्कूटी का चालान काटने का मैसेज आया, जबकि स्कूटी अंबाला में थी. उसके पास भेजे गए चालान में फोटो स्पेंडर बाइक का लगाया गया. चालान दोघट थाने में तैनात दरोगा विपिन कुमार ने काटा था. जिसने बगैर चेसिस नंबर आदि की जांच किए बगैर ही चालान काट दिया.
अधिकारियों ने आश्वासन दिया
पीड़ित ने फोन कर अधिकारियों को जानकारी दी तो अधिकारियों ने त्रुटि बताकर सही कराने का आश्वासन दिया, लेकिन एक साल बाद भी चालान ठीक नहीं हुआ. अब छुट्टी मिलने पर उसने एसपी से भी शिकायत की.
इसे भी पढे़:
बरेली में गूगल मैप फिर बना जानलेवा, नहर में गिर गई कार, 10 दिन पहले हुई थी तीन की मौत
बेगूसराय का छोरा आज यूपी में डीएम, दो बार एवरेस्ट चढ़ा, IIT इंजीनियरिंग छोड़ बना आईएएस