Canara Bank gold stole in Baghpat : बैंक खातों में आए दिन रुपये गायब होने की घटना अक्सर सामने आती रहती है लेकिन केनरा बैंक की बागपत स्थित शाखा से तो ग्राहकों का करीब 18 लाख रुपये और सोना गायब हो गया है. जिसके बाद अब बैंक कर्मचारियों के ऊपर शक जताया जा रहा है.
Trending Photos
Baghpat : लोग घर में कीमती सामान को रखने में असुरक्षित मानते है इसलिए बैंक के लॉकर में जमा करवाते है. ताकि जरूरत पड़ने पर वहां से निकास सके. लेकिन अब तो बैंक में भी सोना-चांदी रखना असुरक्षित हो गया है. ऐसा ही मामला यूपी के बागपत से सामने आया है. जहां बैंक शाखा को दूसरी जगह शिफ्ट कराने के समय सोना गायब हो गया जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. बैंक के कर्मचारियों पर शक जताया जा रहा है साथ ही पुलिस को वीडियो भी सौंप दी गई है. इस पूरे मामले में क्राइम ब्रांच गहनता से जांच कर रही है.
शिफ्टिंग के दौरान गायब हुआ सोना
सिंडिकेट बैंक को 2020 में केनरा बैंक में मर्ज कर दिया गया था. इसके बाद केनराबैंक की बागपत नगर के दिल्ली रोड पर स्थित शाखा को मेरठ रोड पर बने सिंडिकेट बैंक की शाखा में शिफ्ट कर दिया गया था. केनरा बैंक की शाखा में ग्राहकों का जमा कराया हुआ करीब 18 लाख का सोना गायब हो गया है. इसका पता चलते ही बैंक स्टाफ ने पहले खुद सोने को तालाश किया. जब ये बात उच्चाधिकारियों के पास पहुंचा तो विभागीय जांच शुरू हो गई. जब सोने का पता नहीं चला तो पुलिस को इसकी सूचना दी गई.
पुलिस को वीडियो फुटेज सौंपी
पुलिस को जानकारी दी गई गई कि केनरा बैंक की शाखा दूसरी जगह शिफ्ट करने के दौरान सोना गायब हुआ है. अभी फिलहाल बैंक कर्मचारियों पर शक किया जा है. तीन दिन पहले बैंक शाखा की ओर से पुलिस को एक वीडियो फुटेज सौंपी गई थी. इस संबंध में मोबाइल से संपर्क करने पर शाखा के वरिष्ठ अधिकारी राजेश कुमार ने व्यस्तता जताते हुए सिर्फ इतना बताया कि कुछ ऐसी घटना हुई है. वहीं पुलिस अफसरों ने मामला गंभीर मानते हुए क्राइम ब्रांच को जांच सौंप दी है. हर हिंदु पर पुलिस गहनता से जांच कर रही है.
कर्मचारियों पर शक
केनरा बैंक शाखा से सोना गायब होने की शिकायत मिली है. शाखा की ओर से वीडियो उपलब्ध कराई गई है. कर्मचारियों पर सोना गायब करने का शक जताया जा रहा है. क्राइम ब्रांच जांच कर रही है. जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़े- Gold Silver Price Today: सोने की चमक पड़ी फीकी, चांदी ने भरी उड़ान, ये है आपके शहर में गोल्ड का ताजा भाव