Disputed structure Demolition Anniversary : 6 दिसंबर के मद्देनजर मथुरा में हाई अलर्ट है. यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं हिंदू महासभा आगरा की जिलाध्यक्ष मीरा राठौर को पुलिस ने ईदगाह के पास पकड़ लिया
Trending Photos
कन्हैया लाल शर्मा/मथुरा: अयोध्या में विवादित ढांचे की विध्वंस बरसी को लेकर आज मथुरा में भी जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया है. आज 6 दिसंबर को अखिल भारत हिंदू महासभा की जिलाध्यक्ष मीरा ठाकुर ने मथुरा के विवादित स्थल पर जलाभिषेक का ऐलान किया था, जिसके बाद वह लड्डू गोपाल को स्थापित करने पहुंची तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. मीरा राठौर वहीं तो ताजमहल में जलाभिषेक करने के लिए पहुंची थीं. मथुरा जिला पुलिस-प्रशासन भी आज अलर्ट मोड पर है. पुलिस-प्रशासन का कहना है कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह इलाके में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद हैं. मथुरा में धारा 163 लगाई हुई है.
मीरा राठौर लड्डू गोपाल और यमुना गंगा जल के साथ पहुंची थी. पुलिस सख्ती के चलते शाही ईदगाह के मुख्य द्वार को जाने वाली बेरिकेटिंग पर मीरा राठौर पुलिस द्वारा पकड़ी गईं. पुलिस के रोकने पर मीरा राठौर ने कहा मैं कान्हा जी की जन्मभूमि जा रही हूं. उन्होंने कहा कि हमारे कान्हा जी की जमीन पर कब्जा कर रखा है तो हम क्यों नहीं पूजा कर सकते हैं. मैं अपना अधिकार मांग रही हूं. मैं कुछ गलत नहीं कर रही हूं. मीरा राठौर ने शाही ईदगाह को भगवान श्रीकृष्ण का असली गर्भ बताते हुए सोशल मीडिया पर जलाभिषेक कार्यक्रम का ऐलान किया था. बता दें कि इससे पहले मीरा राठौर ताज महल पर भी भगवा झंडा फहरा चुकी हैं .
सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
पुलिस ने पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हुए थे. श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद इलाके भी भारी पुलिसबल तैनात है. वहीं, श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईद की मस्जिद के आसपास संदिग्ध लोगों की जांच भी की जा रही है.उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में इस वक्त हाई अलर्ट है ऐसी ही तस्वीर मथुरा की भी है जहां पूरे शहर प्रशासन की निगरानी है.
श्री कृष्ण जन्मभूमि के आसपास के इलाकों में ड्रोन से निगरानी की जा रही है. इसके साथ ही चप्पे चप्पे पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. चाहे रेलवे स्टेशन हो बस स्टेशन हो या शहर की सड़कें. जगह-जगह मथुरा आने जाने वाले श्रद्धालुओं की गाड़ियों की भी चेकिंग की जा रही है. इसके अलावा गुरुवार देर शाम को जिला प्रशासन ने मंदिरों के आसपास बने होटलों, ढाबों और धर्मशालाओं में भी चेकिंग की.
संभल-मुरादाबाद से लेकर मेरठ-बागपत तक अलर्ट, 6 दिसंबर और जुमे की नमाज पर ड्रोन से निगरानी