UP News: बुजुर्गों को 30 और विधवाओं को 20 हजार, बेसहारा लोगों को योगी सरकार का नया तोहफा!
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2610657

UP News: बुजुर्गों को 30 और विधवाओं को 20 हजार, बेसहारा लोगों को योगी सरकार का नया तोहफा!

UP News: प्रधानमंत्री आवास योजना-2 शहरी के तहत बुजुर्गों को 30 हजार रुपये, बेसहारा विधवा महिलाओं को 20 हजार रुपये की अतिरिक्त सहायता देने की योजना है. नगर विकास ने इसको लेकर प्रस्ताव दिया था. जिसे कैबिनेट बाई सर्कुलेशन मंजूरी दे दी गई है.

UP News: बुजुर्गों को 30 और विधवाओं को 20 हजार, बेसहारा लोगों को योगी सरकार का नया तोहफा!

लखनऊ: योगी सरकार उत्तर प्रदेश के बुजुर्गों, विधवाओं को बड़ी राहत देने जा रही है. प्रधानमंत्री आवास योजना-2 शहरी के तहत बुजुर्गों को 30 हजार रुपये, बेसहारा विधवा महिलाओं को 20 हजार रुपये की अतिरिक्त सहायता देने की योजना है. नगर विकास ने इसको लेकर प्रस्ताव दिया था. जिसे कैबिनेट बाई सर्कुलेशन मंजूरी दे दी गई है.

सूत्रों की मानें तो प्रयागराज में महाकुंभ में बुधवार को होने वाली कैबिनेट बैठक से पहले 22 प्रस्तावों को बाई सर्कुलेशन  मंजूरी मिली है. जिसमें यह प्रस्ताव भी शामिल है. हालांकि अभी तक योगी सरकारी की ओर से इन प्रस्तावों को लेकर कोई जानकारी आधिकारिक तौर पर नहीं दी गई है. लेकिन माना जा रहा है कि बुधवार को महाकुंभ में कैबिनेट बैठक के बाद अहम फैसलों के बारे में जानकारी दी जाएगी.

मिलती है 2.50 लाख की मदद
बताया जा रहा है कि कैबिनेट बाई सर्कुलेशन के जरिए जिन प्रस्ताव को हरी झंडी दिखाई गई है. उसमें प्रधानमंत्री आवास योजना-2 शहरी भी शामिल है. सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना में 1 साल के भीतर घर बनाने वालों को 10 हजार रुपये इनाम के तौर पर अलग से दिया जाएगा. अभी योजना के पात्रों को पक्का घर बनाने के लिए अनुदान के तौर 2.50 लख रुपये दिए जाते हैं.

जानकारी के मुताबिक अब इसमें बुजुर्गों, बेसहारा और विधवा महिलाओं को अतिरिक्त राशि देकर सहायता की जाएगी. हालांकि इन मकानों को 5 साल तक बेचा नहीं जा सकेगा और न ही इनको किसी दूसरे को ट्रांसफर किया जा सकता है. योजना की चार कैटेगरी हैं, जिसमें ब्याज सब्सिडी, लाभार्थी का खुद से घर बनवाना, पार्टनरशिप में सस्ती दरों पर आवास और सस्ते किराये के आवास की योजना है.

बैंक से अनुदान की राशि
- ब्याज सब्सिडी स्कीम के लिए लोन लेने  पर - 2.5 लाख का अनुदान
- 30 वर्ग मीटर जमीन पर घर बनवाने के लिए - 2.50 लाख का अनुदान
- डेवलपमेंट अथॉरिटी या आवास विकास परिषद की बिल्डिंग में जरूरतमंदों को 2.5 लाख तक छूट

इनको प्राथमिकता
- सीनियर सिटिजन
- ट्रांसजेंडर
- दिव्यांग
-  विधवा
- एससी-एसटी, अल्पसंख्यक व अन्य वंचित वर्ग
- अविवाहित महिलाएं

यह भी पढ़ें - सीएम योगी के भरोसेमंद अरुणवीर सिंह को मिला 7वां सेवाविस्तार, यमुना अथॉरिटी, फिल्म सिटी-जेवर एयरपोर्ट की बड़ी जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें -  UP News: सीएम योगी को आई गांव की याद, दो दिन बिताएंगे, मिल्कीपुर चुनाव होते ही पौड़ी गढ़वाल होंगे रवाना

Trending news