Azamgarh News:आजमगढ़ जिले में एक अधिवक्ता की बेकाबू कार ने तीन लोगों को रौंद डाला और एक दुकान में जा घुसी. वहीं इलाज के दौरान एक घायल बुजुर्ग की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है.
Trending Photos
Azamgarh/Vedendra Pratap Sharma: आजमगढ़ जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के बवाली मोड़ चौराहे पर एक अधिवक्ता की तेज रफ्तार कार ने बड़ा हादसा कर दिया. इस कार की चपेट में आने से 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक 85 वर्षीय बुजुर्ग अधिवक्ता शंकर सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई. हादसे में एक जलपान की दुकान को भी भारी नुकसान पहुंचा.
कैसे हुआ हादसा
उकरौड़ा गांव के रहने वाले अधिवक्ता संतोष सिंह अपनी स्विफ्ट कार से जा रहे थे. जैसे ही उनकी कार बवाली मोड़ चौराहे के पास पहुंची, तेज रफ्तार के कारण वह बेकाबू हो गई और 3 लोगों को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद कार एक जलपान की दुकान में जा घुसी. हादसे में रोडवेज कर्मचारी अमरेश राय और एक साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुरहान गांव निवासी बुजुर्ग अधिवक्ता शंकर सिंह, जो पैदल जा रहे थे, इस हादसे का शिकार हो गए.
इलाज के दौरान हुई मौत
स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. इलाज के दौरान अधिवक्ता शंकर सिंह की मौत हो गई, जबकि बाकी दोनों घायलों का इलाज जारी है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया
दुकानदार ने बताया कि हादसे से दुकान को भारी नुकसान हुआ. वहीं, चश्मदीदों का कहना है कि कार की रफ्तार बेहद तेज थी, जिसकी वजह से यह घटना हुई. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को सूचित कर दिया है. साथ ही पुलिस ने कार चालक अधिवक्ता संतोष सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और आगे की कार्रवाई की जा रही है.