महाकुंभ में लगेगा योगी दरबार, 54 मंत्री और 130 वीआईपी जुटेंगे, ऐतिहासिक फैसलों के बाद करेंगे संगम स्नान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2610745

महाकुंभ में लगेगा योगी दरबार, 54 मंत्री और 130 वीआईपी जुटेंगे, ऐतिहासिक फैसलों के बाद करेंगे संगम स्नान

UP Cabinet Meeting: प्रयागराज महाकुंभ में बुधवार 22 जनवरी को योगी सरकार की बैठक हो रही है. जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी और प्रदेश के लिए की कल्याणकारी योजनाओं को हरी झंडी मिलेगी. आइये बताते हैं कुंभ में योगी सरकार की बैठक का पूरा कार्यक्रम क्या रहेगा. 

महाकुंभ में लगेगा योगी दरबार, 54 मंत्री और 130 वीआईपी जुटेंगे, ऐतिहासिक फैसलों के बाद करेंगे संगम स्नान

UP Cabinet Meeting: प्रयागराज महाकुंभ में कल बुधवार 22 जनवरी को योगी सरकार की कैबिनेट बैठक हो रही है. इस बैठक में योगी सरकार के सभी 54 मंत्रियों को बुलाया गया है. बैठक में योगी सरकार के सभी मंत्रियों के अलावा 130 वीआईपी शामिल होंगे. इस बैठक में प्रदेश को कई सौगात देने वाली योजनाओं और प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी.  

योगी सरकार की महाकुंभ में बैठक का पूरा कार्यक्रम
महाकुंभ में योगी सरकार की बैठक में शामिल होने के लिए यूपी सरकार के सभी 54 मंत्रियों को बुलाया गया है. इसके अलावा इस बैठक में 130 वीआईपी भी शामिल होंगे. यह बैठक अरेल के त्रिवेणी संकुल में दोपहर 12 बजे शुरू होगी. संगम में स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा न हो इसके लिए अरेल में बैठक करने का फैसला लिया गया है. पहले ये बैठक मेला प्राधिकरण के सभागार में होनी थी लेकिन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए बाद में बैठक का स्थान बदल दिया गया. क्योंकि अगर मेला प्राधिकरण के सभागार में मंत्रियों की बैठक की जाती है तो वीआईपी सुरक्षा के चलते श्रद्धालुओं को दिक्कत हो सकती थी.  

बैठक के बाद सभी मंत्री अरेल वीआईपी घाट से मोटर बोट के जरिये संगम जाएंगे. यहां सीएम योगी समेत सभी मंत्री विधिवत पूजन करेंगे. इसके बाद संगम तट पर बनी जेटी के जरिये त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाएंगे. जानकारी के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, सुर्य प्रताप शाही, स्वतंत्रदेव सिंह, बेबी रानी मौर्य, जयवीर सिंह, लक्ष्मी नारायण चौधरी, धर्मपाल, नंदगोपाल नंदी और अनिल राजभर सहित सभी 21 मंत्री और बाकी स्वतंत्र प्रभार वाले और राज्यमंत्री सहित कुल 54 मंत्री कैबिनेट बैठक में शामिल होने के बाद विधिवत संगम में स्नान करेंगे.   

संभावित योजनाएं और प्रस्ताव
बताया जा रहा कि इस बैठक में बुंदेलखंड एक्स्प्रेसवे के विस्तार के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है चित्रकूट से बारा तक नए लिंक एक्सप्रेसवे का प्रस्ताव भी पास हो सकता है. जिससे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे प्रयागराज तक जुड़ जाएगा. इसके अलावा बिजली के निजीकरण के प्रस्ताव को भी कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है. साथ ही गन्ना का परामर्शी मूल्य भी तय किया जा सकता है. याद दिला दें कि 2019 में प्रयागराज कुंभ के दौरान भी सीएम योगी ने पूरे मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई थी. इस बैठक में मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेसवे के प्रस्ताव को मंजूरी मिली थी. 

Trending news