UP School Reopen: बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश भर के सभी परिषदीय विद्यालयों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक विंटर वेकेशन अवकाश घोषित किए थे. जो अब खत्म हो गया है. आज से सभी स्कूल पुन: खुल जाएंगे.
Trending Photos
UP School Reopen: यूपी के स्कूलों में ठंडियों की छुट्टी खत्म हो गई है. ठंड का कहर जारी है, ऐसे में उम्मीद थी कि छुट्टियां और बढ़ सकती हैं. हालांकि, बेसिक शिक्षा विभाग ने छुट्टियों को और आगे नहीं बढ़ाया है. आज यानी 15 जनवरी से प्रदेश भर के सभी परिषदीय विद्यालय खुल जाएंगे.
विंटर वेकेशन खत्म
बता दें कि उत्तर प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों में विंटर वेकेशन 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक घोषित की गई थी. बेसिक शिक्षा विभाग ने छुट्टियों को और आगे नहीं बढ़ाया है. ऐसे में प्रदेश के परिषदीय विद्यालय कल यानी बुधवार से अपने निर्धारित समय से खुल जाएंगे. परिषदीय विद्यालय पूर्व निर्धारित समय सुबह 9 बजे से दोपहर तीन बजे तक चलेंगे.
कल से निर्धारित समय से खुलेंगे स्कूल
बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि निदेशालय की ओर से छुट्टियों को लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया है. आवश्यकतानुसार जिला स्तर पर डीएम खुद निर्णय ले सकते हैं. बुधवार से माध्यमिक विद्यालय भी पूर्व निर्धारित समय सुबह 9.30 से दोपहर 3.30 बजे तक चलेंगे. हालांकि, कई जिलों के डीएम ने ठंड के चलते छुट्टियों को आगे बढ़ा दिया है.
इन जिलों में डीएम ने दिए स्कूल बंद करने के निर्देश
शीतलहर के चलते लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, बदायूं, संतकबीरनगर, आजमगढ़, बलिया के डीएम ने छुट्टियों को बढ़ा दिया है. लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर और बदायूं में डीएम ने कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूलों को 17 जनवरी तक बंद करने के आदेश दिए हैं. बलिया में एक से लेकर आठवीं तक के सभी स्कूल 16 जनवरी तक बंद रहेंगे. वहीं, आजमगढ़ में कक्षा एक से 8वीं तक के स्कूलों को 16 जनवरी तक बंद करने के आदेश दिए हैं. गाजियाबाद में भी अभी स्कूल बंद रहेंगे.
यह भी पढ़ें : UP Weather Today: यूपी में झमाझम बारिश और ओले से सर्द होंगी रातें, घने कोहरे के आतंक ने बढ़ाई मुश्किलें, कानपुर सबसे ठंडा
यह भी पढ़ें : लखनऊ में मिला नकली चायपत्ती का कारखाना, बड़ी कंपनियों के रैपर में बेच रहे थे कंकड़ पत्थर