Mahakumbh 2025 Live Updates: डिजिटल महाकुंभ अनुभूति केंद्र जनता के लिए खुला, 50 रुपये का लगेगा टिकट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2601672

Mahakumbh 2025 Live Updates: डिजिटल महाकुंभ अनुभूति केंद्र जनता के लिए खुला, 50 रुपये का लगेगा टिकट

Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ का आज तीसरा दिन है. महाकुंभ में आज भी उमड़ रही है श्रद्धालुओं की भारी भीड़. कड़ाके की ठंड पर लोगों की आस्था पड़ रही है भारी. सुबह से लाखों श्रद्धालु संगम के तट पर पहुंचकर आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. अभी भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने का क्रम जारी है. र रोज करोड़ों लोग त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा रहे हैं.

Mahakumbh 2025 Live Updates
LIVE Blog

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates:  प्रयागराज जिले के संगम तट पर आयोजित महाकुंभ का आज तीसरा दिन है. हर रोज करोड़ों लोग त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा रहे हैं. मंगलवार को पहला अमृत स्नान था, जिसमें साधु-संतों के साथ तीन करोड़ से अधिक लोगों ने डुबकी लगाई. दो दिन में 5.5 करोड़ ने लगाई आस्था की डुबकी. महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू है, जो 26 फरवरी को खत्म होगा. इस दौरान कुल 6 स्नान हैं, जिसमें से तीन अमृत स्नान हैं.

महाकुंभ संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Mahakumbh 2025 और Prayagraj News in Hindi सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर..

15 January 2025
12:20 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: पहले अमृत स्नान पर उमड़े श्रद्धालु

 

11:50 AM

Mahakumbh Mela Snan 2025: महाकुंभ अनुभूति केंद्र जनता के लिए खुला
प्रयागराज महाकुंभ में डिजिटल महाकुंभ अनुभूति केंद्र आज से आम जनता के लिए खोल दिया गया है. 50 रुपये का टिकट लेकर आप एक नई दुनिया की अनुभूति कर सकते हैं. डिजिटल सेंटर के अंदर लोगों को 5 मिनट की फिल्म के साथ ही म्यूजियम में तरह-तरह के आकर्षित चित्रों के जरिए महाकुंभ के इतिहास के बारे में डिजिटली जानकारी मिल सकेगी.

11:17 AM

Mahakumbh Mela Snan 2025: महाकुंभ में यूट्यूबर की आई सामत
प्रयागराज महाकुंभ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसने सभी का ध्यान खींच लिया है. किसी संत ने यूट्यूबर को चिमटे से ‘सबक’ सिखाया, तो किसी ने मोर पंख से अपना गुस्सा उतारा. यह कैमरे में कैद हो गया. महाकुंभ में यूट्यूबर की सामत आई हुई है.

11:04 AM

Mahakumbh Mela Snan 2025: महाकुंभ को लेकर जौनपुर में अलर्ट

10:40 AM

Mahakumbh Mela Snan 2025: एक संदिग्ध व्यक्ति गिरफ्तार
महाकुंभ मेले में साधु-संत भी अपने कैंप में कल्पवास कर रहे हैं. इस बीच यति नरसिंहानंद सरस्वती के कैंप से एक संदिग्ध व्यक्ति गिरफ्तार हुआ है. पूछताछ करने पर पहले उसने अपना नाम आयुष बताया, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो अपना नाम अयूब बताया.

10:25 AM

Mahakumbh Mela Snan 2025: अनाज बाबा पहुंचे महाकुंभ
महाकुंभ में तपस्या के लिए नागा साधु से लेकर संत महात्मा तक पहुंचे हैं. उन्हीं साधु-संतों में अनाज बाबा एक हैं, जो प्रयागराज की धरती पर पहुंचे है. इस दौरान उनके सिर पर जमी फसल को लेकर कई लोगों ने सवाल उठाए थे. ऐसे में अब उन्होंने अपने सिर के अंदर जमी जड़ों को दिखाया हैं.

10:16 AM

Mahakumbh Mela Snan 2025: अलीगढ़ की मूर्ति कारोबारी के खिले चेहरे
प्रयागराज महाकुंभ को देखते हुए अलीगढ़ की मूर्ति कारोबारी के चेहरे पर खुशी साफ तौर पर देखने को मिल रही है. पीतल की मूर्तियों के साथ-साथ अष्टधातु के कछुआ और शंख के काफी तादाद में आर्डर आ रहे हैं. खास बात देखने को यह भी मिल रही है कि हिंदू और मुस्लिम दोनों ही मिलकर मूर्ति तैयार कर रहे हैं. मुस्लिम कारीगर ने कहा है कि हिंदुओं के इस पर्व में मूर्ति बनाकर हमें तैयार करने में बेहद खुशी हो रही है यानी हिंदू भाइयों के पर्व पर हमें सहयोग करने में खुशी हो रही है और हिंदू मुस्लिम एकता का यह प्रतीक भी होगा.

09:54 AM

Mahakumbh Mela Snan 2025: कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर भगदड़ जैसा माहौल 
महाकुंभ का आगाज हो चुका है. ऐसे में हर कोई इस भक्ति में महाकुंभ के संगम में सराबोर होने के लिए जाने की जुगत में जुटा है. हर कोई संगम की धारा में डुबकी लगाने की कोशिश में लगा हुआ है. जिसको देखते हुए प्रशासन ने कड़े इंतजाम किया है, लेकिन अब आपको दिखाते हैं कानपुर सेंट्रल की तस्वीर. जहां कुंभ जाने वाले यात्रियों की सेंट्रल स्टेशन पर भीड़ उमड़ी. लोग को प्रयागराज जाने के लिए ट्रेनों में एक दूसरे को धक्का देते नजर आए. कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर भगदड़ जैसा माहौल दिखा. 

09:48 AM

Mahakumbh Mela Snan 2025: महाकुंभ नगर से जुड़ी बड़ी खबर
बीमार होने के चलते अमृत स्नान नहीं कर सकीं लॉरेन पॉवेल जॉब्स, स्वामी कैलाशानंद के शिविर में रहकर कल्पवास कर रहीं हैं लॉरेन पॉवेल, शिविर में ही आयोजन हवन यज्ञ में भाग ले रहीं हैं लॉरेन पॉवेल जॉब्स, एलर्जी के चलते बीमार हुईं लॉरेन पॉवेल अमृत स्नान नहीं कर सकीं

09:48 AM

Mahakumbh Mela Snan 2025: मुस्लिम सपा विधायक की महाकुंभ जाने की अपील
महाकुंभ को लेकर मुस्लिम सपा विधायक मो. फहीम ने जनता से अपील की है. उन्होंने कहा कि लोग ज्यादा से ज्यादा वहां जाएं स्नान करें. आस्था का यह पर्व है कुंभ, जो इतने साल बाद आता है. अगर किसी को कुंभ जाने में परेशानी हो रही हो तो में अपनी मां बहिनों भाइयों के लिए हाजिर हूं.

09:47 AM

Mahakumbh Mela Snan 2025: 1300KM साइकिल चलाकर महाकुंभ पहुंचा शख्स
महाकुंभ में दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. एक श्रद्धालु 1300KM साइकिल चलाकर भोपाल से कुंभ में डुबकी लगाने के लिए पहुंचा.

09:35 AM

Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ जाने ओ आने वाले श्रद्धालुओं की स्टेशन पर होड़

महाकुंभ का आगाज हो चुका है. ऐसे में हर कोई इस भक्ति में महाकुंभ के संगम में सराबोर होने के लिए जाने की जुगत में जुटा है.हर कोई संगम की धारा में डुबकी लगाने की कोशिश में लगा हुआ है ।जिसको देखते हुए प्रशासन ने कड़े इंतजामात किया है. कानपुर सेंट्रल स्टेशन है भगदड़ जैसा माहौल दिखाई दिया। ट्रेन में बैठने की होड़ में लोग जान जोखिम में डालकर प्लेटफॉर्म से उतरकर ट्रैक पर आ गए और ट्रेन को दूसरे साइड से पकड़ने की होड़ में जुटे रहे. यह सब तब होता रहा जब जीआरपी और आरपीएफ पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे. वहीं कुछ पुलिसकर्मी भीड़ को कंट्रोल करने में जुटे थे. कानपुर रेलवे प्रशासन भले ही लाख दावे करें कि महाकुंभ जाने के लिए कई अतिरिक्त ट्रेन लगाई गई है। यहां तक श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने पर विशेष ट्रेनों को लगाया जाएगा ।लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही देखने को मिली.

09:21 AM

Mahakumbh 2025 LIVE: रेल भवन में एक वॉर रूम

रेल मंत्रालय द्वारा दिल्ली स्थित रेल भवन में एक ‘वॉर रूम’ स्थापित किया गया है, जो प्रयागराज के नौ स्टेशनों और आसपास के इलाकों में लगाए गए कैमरों के जरिये विभिन्न ट्रेन की आवाजाही और यात्री सेवाओं के बारे में सातों दिन 24 घंटे सीधी जानकारी मुहैया कराएगा.

09:19 AM

Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ नगर से जुड़ी बड़ी ख़बर

बीमार होने के चलते अमृत स्नान नहीं कर सकीं लॉरेन पॉवेल जॉब्स. स्वामी कैलाशानंद के शिविर में रहकर कल्पवास कर रहीं हैं लॉरेन पॉवेल. शिविर में ही आयोजन हवन यज्ञ में भाग ले रहीं हैं लॉरेन पॉवेल जॉब्स. एलर्जी के चलते बीमार हुईं लॉरेन पॉवेल अमृत स्नान नहीं कर सकीं.

09:13 AM

Mahakumbh 2025 LIVE:महाकुंभ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

महाकुंभ में आज भी उमड़ रही है श्रद्धालुओं की भारी भीड़. कड़ाके की ठंड पर लोगों की आस्था पड़ रही है भारी. सुबह से लाखों श्रद्धालु संगम के तट पर पहुंचकर आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. अभी भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने का क्रम जारी है.

09:11 AM

Mahakumbh 2025 LIVE: शटल बसों में किराया फ्री

महाकुंभ के लिए प्रयागराज में 350 शटल बसें चल रही हैं. मुख्य स्नान पर परिवहन निगम ने शटल बसों में किराया फ्री कर दिया है. मुख्य स्नान के एक दिन पहले और अगले दिन तक सफर फ्री है.

09:06 AM

Mahakumbh 2025 LIVE: प्रयागराज: 13 जनवरी पौष पूर्णिमा से शुरू हुए 45 दिवसीय महाकुंभ के तीसरे दिन भी त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं का आना जारी है. पहले 2 दिनों में 5 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई। कल मकर संक्रांति के अवसर पर पहले अमृत स्नान पर 3.5 करोड़ से ज़्यादा.

08:58 AM

Mahakumbh 2025 LIVE: प्रयागराज: महाकुंभ में गोवा से आए एक श्रद्धालु ने बताया, "हमने पवित्र स्नान किया और अब हम यहां से रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जा रहे हैं। मैं गोवा और पूरे देश के लोगों के लिए आशीर्वाद चाहता हूं... यहां व्यवस्था बहुत अच्छी है जिसके लिए मैं केंद्र और राज्य सरकार का धन्यवाद करता हूं..."

08:57 AM

Mahakumbh 2025 LIVE: प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: 45 दिवसीय महाकुंभ के तीसरे दिन त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं का आना जारी है। शहर में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है, ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते दिखे।

08:55 AM

Mahakumbh 2025 LIVE: प्रयागराज: 13 जनवरी पौष पूर्णिमा से शुरू हुए 45 दिवसीय महाकुंभ के तीसरे दिन भी त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं का आना जारी है. पहले 2 दिनों में 5 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई। कल मकर संक्रांति के अवसर पर पहले अमृत स्नान पर 3.5 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई.

fallback
08:51 AM
Mahakumbh 2025 LIVE: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के संगम तट पर आयोजित महाकुंभ का आज तीसरा दिन है. महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू है, जो 26 फरवरी को खत्म होगा. इस दौरान कुल 6 स्नान हैं, जिसमें से तीन अमृत स्नान हैं.
08:22 AM

Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ में गंगा स्नान का महत्व क्या है
महाकुंभ में किया गया गंगा स्नान न सिर्फ मनुष्य के पाप नष्ट करने की क्षमता रखता है, बल्कि ग्रहों के नकारात्मक प्रभाव से भी मुक्ति प्रदान करता है।

 

08:18 AM

Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ को लेकर अच्छी खबर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना का बयान 'गिनीज बुक में दर्ज होगा महाकुंभ का नाम' 'डेढ़ करोड़ से ज्यादा लोगों ने किया स्नान'

08:15 AM

Mahakumbh 2025 LIVE: हरिद्वार में अखिलेश ने किया गंगा स्नान मकर संक्रांति पर लगाई गंगा में डुबकी मां गंगा का लिया आशीर्वाद

fallback
08:04 AM

Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ का अलौकिक..दिव्य नजारा श्रद्धा का समागम..आस्था का सैलाब मकर संक्रांति पर महास्नान अमृत स्नान..भव्य जुलूस और पुष्पावर्षा

08:02 AM
Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ को लेकर शेयर की फेक पोस्ट
11 श्रद्धालुओं की हार्ट अटैक से मौत की खबर
पुलिस ने किया खंडन
07:53 AM
Mahakumbh 2025 LIVE: कुंभ का अगला शाही स्नान कब हैकुंभ का अगला शाही स्नान मौनी अमावस्या पर है. इस साल ये अमावस्या 29 जनवरी को मनाई जाएगी
07:44 AM
Mahakumbh 2025 LIVE: शाही स्नान तिथि और समय (Shahi Snan 2025 Date Or Time )महाकुंभ में कुल 6 शाही स्नान होते हैं, जिसमें पहला स्नान पौष पूर्णिमा यानी बीते दिन 13 जनवरी को हो चुका है. वहीं, दूसरा शाही स्नान 14 जनवरी मकर संक्रांति को हुआ. इसके बाद 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन तीसरा और 02 फरवरी को वसंत पंचमी के दिन चौथा शाही स्नान किया जाएगा. आखिर के दो शाही स्नान 12 फरवरी, माघ पूर्णिमा और 26 फरवरी महाशिवरात्रि के दिन आयोजित होंगे.
07:41 AM

Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ को लेकर फेसबुक पर भ्रामक पोस्ट डालने वाले बलिया के युवक के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा महाकुंभ 2025 में 11 भक्तों की मौत की झूठी खबर फैलाने के आरोप में बलिया के एक युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता द्वारा प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी गई थी की फेसबुक पर एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि महाकुंभ 2025 में 11 भक्तों की ठंड और हार्ट अटैक से मौत हुई है. वही इस पूरे मामले में सिकंदरपुर के सीओ आशीष मिश्रा ने बताया कि बलिया जनपद के पकड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक द्वारा 13 जनवरी को फेसबुक पर महाकुंभ मेले के संबंध में एक भ्रामक पोस्ट की गई थी. जिसकी सूचना X प्लेटफार्म के माध्यम से प्राप्त हुई थी ।जिसे तत्काल संज्ञान में लेते हुए थाना स्थानीय द्वारा युवक को पुलिस हिरासत में लेकर की गई पोस्ट के बारे में पूछताछ कर भ्रामक पोस्ट करने वाले के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अनुसार आवश्यक विधि कार्रवाई की गई है ।साथ ही युवक द्वारा अपनी गलती मानने के बाद पोस्ट को डिलीट कर दिया गया है.

07:31 AM

Mahakumbh 2025 LIVE: कुंभ मेला शाही स्नान तिथियां 2025

13 जनवरी 2025- पौष पूर्णिमा 14 जनवरी 2025- मकर संक्रांति 29 जनवरी 2025- मौनी अमावस्या 3 फरवरी 2025- वसंत पंचमी 12 फरवरी 2025- माघी पूर्णिमा 26 फरवरी 2025- महाशिवरात्रि

07:30 AM
Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ का तीसरा दिन
मकर संक्रांति पर 3.50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने किया अमृत स्नान

Trending news