Who is ADRM Infra Bhuvnesh Singh: भुवनेश सिंह पहले भी वह रेलवे के कई बड़े पदों पर रह चुके हैं. वह रेलवे प्रबंधन में गहरा अनुभव रखते हैं. उनके पास का रेलवे में करीब दो दशक का अनुभव है.
Trending Photos
ADRM Infra Bhuvnesh Singh: भुवनेश सिंह पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में अपर मंडल रेल प्रबंधक (एडीआरएम इंफ्रा) होंगे. उन्होंने अपना पद मंगलवार को चार्ज लिया. इससे पहले वह उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल में सीनियर जोनल इंजीनियर/समन्वय पद पर तैनात थे. भुवनेश सिंह का रेलवे में करीब दो दशक का अनुभव है. इससे पहले भी वह रेलवे के कई बड़े पदों पर रह चुके हैं. वह रेलवे प्रबंधन में गहरा अनुभव रखते हैं.
कौन हैं भुवनेश सिंह?
भुवनेश सिंह ने गोविन्द बल्लभ पंत विश्वविद्यालय पंतनगर से सिविल इंजीनियरिंग (बीटेक) किया है. इसके बाद उन्होंने इंजीनियरिंग में मास्टर्स (एमटेक) आईआईटी दिल्ली से किया. इसके अलावा उन्होंने इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री भी हासिल की है. साथ ही नेशनल लॉ विश्वविद्यालय बेंगलुरू से एमबीएल की डिग्री प्राप्त की.
2005 बैच के अधिकारी
भुवनेश सिंह भारतीय रेल इंजीनियरिंग सेवा (आईआरईएस) के 2005 बैच के अधिकारी हैं. यानी करीब 20 साल से वह रेलवे में सेवाएं दे रहे हैं. उनकी पहली नियुक्ति उत्तर मध्य रेलवे के मथुरा में बतौर सहायक मंडल इंजीनियर (प्रथम) के तौर पर हुई थी. करीब दो दशक के कार्यकाल में वह (वरिष्ठ मंडल इंजीनियर झांसी, ग्वालियर-झांसी कार्यकारी इंजीनियर) जैसे कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं.
जानकारी के मुताबिक भुवनेश कुमार तकनीकी पाठ्यक्रम के तहत जापान में हाईस्पीड ट्रेन ऑपरेशन में प्रशिक्षण ले चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी रुचि खेलों में भी है, समय निकालकर वह कई खेलों में हिस्सा लेते हैं. इसके अलावा ट्रैवलिंग के भी वह शौकीन हैं.
यह भी पढ़ें - डिनर में चिली मशरूम ऑर्डर, खाने का लुत्फ उठाने के बाद पता चला कि वो था....लखनऊ के फाइव स्टार होटल की करतूत
लखनऊ के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Lucknow News और UP Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर