Prayagraj News: प्रयागराज महाकुंभ का मकर संक्रांति का स्नान अच्छे से संपन्न हो चुका है. मकर संक्रांति पर रेलवे स्टेशनों पर भीड़ देखकर रेलवे ने बसंत पंचमी और मौनी अमावस्या पर यात्रियों के लिए नया प्लान तैयार किया है.
Trending Photos
Prayagraj Mahakumbh News: प्रयागराज महाकुंभ का मकर संक्रांति स्नान पर्व सकुशल संपन्न हो चुका है. 3.50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी की पावन जलधारा में आस्था की डुबकी लगाई है. रेलवे से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सफर किया है.
जंक्शन पर श्रद्धालुओं के जरूरी इंतजाम
मकर संक्रांति स्नान पर्व के दूसरे दिन भी प्रयागराज जंक्शन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंच रही है. जंक्शन पर रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए हैं. प्रवेश द्वार पर श्रद्धालुओं के टिकट देखकर उन्हें उनके प्लेटफॉर्म की जानकारी देने का काम टीटी और सुरक्षा कर्मी कर रहें हैं. श्रद्धालु भी रेलवे के इंतजाम से बेहद खुश नजर आए हैं।
स्पेशल ट्रेंनों का संचालन
मकर संक्रांति स्नान पर्व के मौके पर एनसीआर ने प्रयागराज के कुल 8 स्टेशनों से डेढ़ से अधिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है. मकर संक्रांति पर्व के दूसरे दिन भी 50 से अधिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया जा रहा है. सीपीआरओ एनसीआर शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि अनुमान से अधिक भीड़ जंक्शन पर पहुंची थी. सभी श्रद्धालुओं को पहुंचाने के लिए रेलवे ने जो इंतजाम किए थे वो कम जरूर पड़े, लेकिन श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो इसके लिए रिजर्व प्लान का इस्तेमाल करके स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया है. जंक्शन पर होल्डिंग एरिया भी जरूरत के मुताबिक कम पड़ गया. अब वह अपना होल्डिंग एरिया को बढ़ाने का काम करेंगे. स्पेशल ट्रेनों के संचालन की संख्या को भी मौनी अमावस्या पर्व पर बढ़ाया जाएगा.