महाकुंभ में मॉडल को रथ पर बिठाने पर बवाल, साधु-संतों ने उठाई आवाज, मुश्किल में हर्षा रिछारिया
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2602575

महाकुंभ में मॉडल को रथ पर बिठाने पर बवाल, साधु-संतों ने उठाई आवाज, मुश्किल में हर्षा रिछारिया

Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ में हर्षा रिछारिया को "सबसे सुंदर साध्वी" के रूप में प्रचारित करने पर शांभवी पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप जी महाराज ने तीखी प्रतिक्रिया दी. आइए जानते है इस दौरान उन्होंने क्या कहा? 

Mahakumbh Mela 2025, Prayagraj Mahakumbh Mela 2025

Prayagraj Mahakumbh Mela 2025: प्रयागराज महाकुंभ में निरंजनी अखाड़े की पेशवाई के दौरान मॉडल हर्षा रिछारिया को रथ पर बैठाने को लेकर विवाद उठ खड़ा हुआ है. शांभवी पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप जी महाराज ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि धर्म को प्रदर्शन का हिस्सा बनाना खतरनाक है और इसे बचना चाहिए. उन्होंने इस कदम को समाज में गलत संदेश फैलाने वाला बताया और कहा कि यदि साधु-संतों ने इसे नहीं रोका, तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. 

स्वामी आनंद स्वरूप जी ने कहा कि साधु-संतों को त्याग की परंपरा का पालन करना चाहिए, न कि भोग की.  एक आचार्य महामंडलेश्वर द्वारा मॉडल को रथ पर बैठाकर अमृत स्नान पर जाना समाज के लिए उचित नहीं है. इससे श्रद्धालुओं की आस्था धीरे-धीरे कमजोर हो रही है. यह भी कहा कि साधु-संतों को समाज को सही दिशा में ले जाने का प्रयास करना चाहिए, न कि धर्म का दिखावा करना चाहिए.

इस पूरे विवाद के बाद हर्षा रिछारिया ने स्पष्ट किया कि वह साध्वी नहीं हैं, बल्कि भक्ति के मार्ग पर चलने का निर्णय लिया है. हर्षा ने यह भी कहा कि भक्ति और ग्लैमर में कोई विरोधाभास नहीं है और वह अपने पुराने पेशेवर जीवन को त्यागकर पूरी तरह से भक्ति में समर्पित हो चुकी हैं. 

हर्षा रिछारिया मूल रूप से भोपाल की रहने वाली हैं, लेकिन अब उत्तराखंड में रहती हैं और उनके इंस्टाग्राम पर 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जहां वह धार्मिक और आध्यात्मिक कंटेंट साझा करती हैं. 

इसे भी पढे़ं: पांच मिनट में जानो महाकुंभ का इतिहास, बच्चे-युवा जरूर देखें ये 3D फिल्म, संगम तट पर खुला अनुभूति केंद्र

महाकुंभ 2025 की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MahaKumbh 2025 और पाएं हर पल की जानकारी!

 

Trending news