Mahakumbh GK Quiz: अगला महाकुंभ कब और कहां होगा? प्रयागराज में फिर कब होगा कुंभ मेला, दीजिए इन 10 सवालों का जवाब
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2602518

Mahakumbh GK Quiz: अगला महाकुंभ कब और कहां होगा? प्रयागराज में फिर कब होगा कुंभ मेला, दीजिए इन 10 सवालों का जवाब

Maha kumbh 2025 GK Quiz: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ शुरू हो गया है. महाकुंभ मेले का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. इस मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं, महाकुंभ पर आधारित ये खास क्विज. क्या आप जानते हैं कुंभ से जुड़े कुछ सवालों के सही जवाब. 

Maha kumbh GK Quiz

Maha kumbh 2025 GK Quiz: कुंभ मेला हिंदू सनातन परंपरा और भारतीय संस्कृति का एक बड़ा धार्मिक आयोजन है.  यह महज एक धार्मिक आयोजन ना होकर खगोलीय घटनाओं से जुड़ी एक परंपरा है जिसमें ग्रहों की स्थिति का भी विशेष महत्व होता है और इसी के अनुसार इसका आयोजन भी किया जाता है. ऐसा माना जाता है कि शाही स्नान में शामिल होने से श्रद्धालुओं के पाप धुल जाते हैं और उन्हें पुण्य की प्राप्ति होती है. इस मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं, महाकुंभ पर आधारित ये खास क्विज यानी आपकी जनरल नॉलेज के बारे में जानते हैं. देखते हैं कि आप कुंभ को कितना जानते हैं.  

GK Quiz: किसकी गलती से शुरू हुआ आस्था का कुंभ, इन 10 सवालों के जवाब से पता चलेगी आपकी नॉलेज

सवाल: कहां-कहां लगता है कुंभ मेला?
जवाब: कुंभ मेले का आयोजन चार जगहों - प्रयागराज, हरिद्वार, नासिक और उज्जैन में किया जाता है.

सवाल: कैसे निर्धारित होती है कुंभ मेले की जगह ?
जवाब: सूर्य, चंद्रमा और गुरु (बृहस्पति) ग्रहों की स्थिति के आधार पर स्थान का निर्धारण भी होता है.

सवाल: कहां पर लगता है सबसे बड़ा कुंभ मेला ?
जवाब: यूपी के प्रयागराज में कुंभ का विशेष महत्व रहा है, यहीं पर पूर्ण कुंभ और महाकुंभ का आयोजन होता है, बाकी जगहों पर नहीं.

सवाल: कुंभ, अर्धकुंभ, पूर्ण कुंभ और महाकुंभ के बीच का अंतर?
जवाब: कुंभ-हर 12 साल में चारों जगहों हरिद्वार, नासिक, उज्जैन और प्रयागराज में कुंभ मेले का आयोजन होता है.
अर्धकुंभ-इसका आयोजन केवल प्रयागराज और हरिद्वार में होता है.  दोनों जगह हर 6 साल में अर्धकुंभ होता है.
पूर्ण कुंभ -यह कुंभ मेला केवल प्रयागराज में हर 12 साल में आयोजित होता है.
महाकुंभ-यह दुर्लभ आयोजन है जोकि 12 पूर्ण कुंभ लग जाने के बाद यानी 144 साल बाद आता है, जिसे महाकुंभ मेला कहते हैं.  यह महाकुंभ सिर्फ प्रयागराज में आयोजित होता है. 

सवाल: कहां लगा था पिछला कुंभ मेला ?
जवाब: पिछले कुंभ मेले का आयोजन प्रयागराज में ही साल 2019 में किया गया था. 

सवाल:अगला कुंभ कब
जवाब: प्रयागराज के बाद अगला कुंभ नासिक में गोदावरी नदी के तट पर लगेगा जो  2027 में आयोजित किया जाएगा. यह मार्च से मई महीने के बीच आयोजित होगा.

सवाल:अगला कुंभ कहां-कहां लगेगा और कब-कब?
जवाब: 25 जनवरी 2030 से 13 फरवरी तक से प्रयागराज में अर्द्ध कुंभ
14 अप्रैल 2033 से 15 मई 2033 तक हरिद्वार में पूर्ण कुंभ
13 अप्रैल 2028 से 14 मई 2028 तक उज्जैन पूर्ण कुंभ

सवाल: कब लगेगा अगला महाकुंभ
जवाब: ऐसे में महाकुंभ का आयोजन 144 साल बाद प्रयागराज में ही होगा। इस बीच कुंभ, अर्द्ध कुंभ और पूर्ण कुंभ इन चारों पवित्र स्थानों पर घूमता रहेगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता है.

कैसे तय होता है कि कुंभ कब और कहां होगा? कुंभ मेला के इन 10 सवालों का क्या आप जानते हैं जवाब 

Trending news