CM Yogi gave strict instructions: सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा कि मैंने जिलों के दौरे करते समय अनुभव किया कि कुछ जिलों के धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर फिर से लगाए हैं जो कि स्वीकार्य नहीं होगा. तत्काल इन्हें हटाएं
Trending Photos
लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों संग एक समीक्षा बैठक की. यह बैठक गृह विभाग की समीक्षा बैठक थी. इस दौरान सीएम ने कहा कि (CM Yogi Instructions) फील्ड में तैनात अधिकारी और कर्मचारी तेजी से जनसमस्याओं का निस्तारण करें और जनता के साथ संवेदनशील रहें.
धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर
सीएम योगी ने बड़ी ही सख्ती के साथ कहा कि जिलों के दौरे के दौरान हुए उन्होंने अनुभव किया कि कुछ जिलों में फिर से धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर लगाए गए हैं जो कि स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने कहा कि इनको तुरंत हटाया जाए.
सोहदों पर कार्रवाई
सोहदों पर कार्रवाई करने को लेकर सीएम योगी ने कहा कि बेटियों-महिलाओं के साथ जो बी छेड़खानी करता है उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए और ऐसे सोहदों पहचानने के लिए सक्रियता बढ़े.
नशे के आदी पुलिसकर्मी
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि कई जिलों में विकास कार्यों बेहद धीमी गति में जिसे तेज किया जाए. उन्होंने अवैध शराब के बनाए जाने और उनकी खरीद बिकरी को लेकर कहा कि इसे पूरी तरह से रोका जाए और पुख्ता सूचना जुटाया जाए और फिर अवैध शराब के ठिकानों पर छापेमारी की जाए. सीएम ने सख्ती के साथ कहा कि नशे के आदी पुलिसकर्मियों को फील्ड में न भेजा जए और ऐसे लोगों की पहचान कर उनकी सेवाएं खत्म की जाएं.
WATCH: जेल को निकले इरफान सोलंकी ने शायरी से जताए इरादे, बोले- 'रात चाहे जितनी भी काली हो...'