UP Weather: यूपी में मानसून का प्रवेश, झमाझम बरसेगा बदरा, देवरिया बस्ती समेत इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2308304

UP Weather: यूपी में मानसून का प्रवेश, झमाझम बरसेगा बदरा, देवरिया बस्ती समेत इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

26 June 2024 UP Weather: यूपी में मानसून ने आखिरकार प्रवेश कर ही लिया है, ललितपुर के रास्ते प्रदेश में मानसून की दस्तक हुई है. अब कई जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार, 26 जून से पूर्वी यूपी व 27 जून से पश्चिमी यूपी में बारिश के क्षेत्रफल व गति की तीव्रता में वृद्धि हो जाएगी.

weather update (फाइल फोटो)

UP Rain Alert, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भयंकर गर्मी और लू के बाद अब बारिश का सिलसिला जारी हो गया है. वैसे तो बारिश के बाद होने वाली उमस भी लोगों को खूब परेशान कर रही है लेकिन बारिश ने राहत जरूर दी है. बुधवार के दिन पश्चिमी यूपी की कुछ जगहों पर और पूर्वी यूपी की कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश पड़ने की संभावना है. इस दौरान पूर्वी यूपी में कहीं कहीं भारी बारिश का अलर्ट किया किया गया है. वहीं दूसरी ओर मानसून ने प्रदेश ललितपुर के रास्ते प्रदेश लिया है. देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर के साथ ही बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज से लेकर सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर में भारी बारिश के आसार हैं. इसके अलावा श्रावस्ती, बहराइच में तेज बारिश का पूर्वानुमान है.

इन जिलों में बारिश का अलर्ट
देवरिया, गोरखपुर, एसके नगर, बस्ती
कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा
बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और पास के इलाके.

आंधी चलने की संभावना (IMD Rain Alert)
जिन जिलों में गरज चमक होने और बिजली गिरने के साथ ही आंधी चलने की संभावना जताई गई है वो जिले हैं- 
लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई
फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात
कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी
रायबरेली, अमेठी, औरैया, पीलीभीत
शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर
महोबा, झांसी, ललितपुर और पास के इलाके.

बिजली गिरने के आसार
गरज-चमक के साथ जिन जिलों में बिजली गिरने के आसार है वो हैं. 
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत
मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर
इटावा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद
रामपुर, बरेली, संभल और पास के इलाके.

दक्षिणी भाग से मॉनसून का हुआ प्रवेश
मौसम विभाग की मानें तो मानसून की अरब सागर की शाखा की ज्यादा सक्रियता होने से दक्षिण-पश्चिम मानसून ने मंगलवार के दिन पश्चिमी यूपी के सुदूर दक्षिणी हिस्सो में बुंदेलखंड के ललितपुर के रास्ते यूपी में प्रवेश लिया है. आम तौर पर बंगाल की खाड़ी की इसकी शाखा पूर्वी यूपी से होते हुए प्रदेश में प्रवेश करती है. मानसून के आने वाले 2-3 दिन के समयावधि में पूर्वी यूपी के अधिकांश भागों में जबकि पश्चिमी यूपी के कुछ और भाग में आगे बढ़ने की स्थितियां अनुकूल हैं. जिसके कारण 26 जून से पूर्वी यूपी व 27 जून से पश्चिमी यूपी में बारिश के क्षेत्रफल के साथ ही तीव्रता में इजाफा होने व कुछ जगहों पर तेज बारिश होने का पूर्वानुमान किया गया है. इसी क्रम में लखनऊ में भी 26 जून के बाद के समय में बारिश की तीव्रता में इजाफा के आसार है.

जिन जिलों में बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है वो हैं-
बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर
बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा
बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सुल्तानपुर, अयोध्या
अंबेडकर नगर तथा आसपास के इलाके.

और पढ़ें- UP Monsoon Alert: यूपी में मानसून की जोरदार एंट्री, अगले 2-3 दिनों में पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश के आसार

जिन जिलों में में तेज सतही हवा (आंधी) चलने का पूर्वानुमान है वो हैं- 
बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर
बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा
बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सुल्तानपुर
अयोध्या, अंबेडकर नगर और पास के इलाके.

चित्रकूट में देर रात में झमाझम बारिश
चित्रकूट में देर रात में झमाझम बारिश हुई जिससे तापमान में कमी आई. किसानों में खुशी लहर है. जिले में अभी आसमान में बादल छाए दिखे. 

अमेठी में जमकर बरसे बादल
अमेठी में रात में हुई बारिश से मौसम सुहाना हुआ. किसानों के चहरे पर लौटी रौनक तो आम आदमी को गर्मी से निजात मिली. रात हुई बारिश से किसानों को  फायदा होगा. फसल को रोपाई किसान करेंगे. देर रात जमकर हुई बारिश से जनजीवन सामान्य हुआ. भीषड़ गर्मी से बारिश ने निजात दिलाया.

Trending news