UP Weather Update Today: यूपी में कई दिनों से मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के असर बारिश दर्ज की गई। तेज हवाओं के चलने से गलन की स्थिति बनी हुई है. राज्य के कई हिस्सों में कोल्ड डे का एहसास हो रहा है.
Trending Photos
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में बीते 3-4 दिनों में मौसम में काफी बदलाव हुआ है. इस बीच अलग-अलग जिलों में तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस का उछाल रिकॉर्ड किया गया है. वहीं, आने वाले 2 से 3 दिनों में मौसम फिर यूटर्न लेगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 4 दिनों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है.मौसम विभाग का अनुमान है कि एक फिर ठंड लौट सकती है. न्यूनतम तापमान में गिरावट शुरू हो गई है. यह गिरावट 2℃ से 3℃ तक हो सकती है.
कई जिलों में कोहरे का अलर्ट
लखनऊ मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, आज यूपी के लखीमपुर खीरी, बहराइच, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, वाराणसी, आजमगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, अयोध्या, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर,लखीमपुर खीरी, बहराइच, महराजगंज, बलिया और मऊ में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
आज कैसा रहेगा मौसम?
यूपी में कई दिनों से मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है. तेज हवाओं के चलने से गलन की स्थिति बनी हुई है. राज्य के कई हिस्सों में कोल्ड डे का एहसास हो रहा है. पश्चिमी यूपी के मेरठ, सहारनपुर, शामली, हाथरस, अलीगढ़ और नोएडा गाजियाबाद में बारिश हो सकती है.मौसम विभाग से मिला जानकारी के अपडेट के मुताबिक 25 जनवरी को यूपी में सुबह के समय कई जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी हुआ है. वहीं, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, देवरिया, गोरखपुर, जौनपुर, वाराणसी, झांसी समेत कई जिलों में बादलों के छाए रहने और बूंदाबांदी हो सकती है. सुबह-शाम कोहरे छाए रहने का अनुमान है.
IBF DATED 24.01.2025 pic.twitter.com/4n8XVgOJEA
— मौसम केंद्र, लखनऊ - IMD Uttar-Pradesh (@CentreLucknow) January 24, 2025
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?
26 और 27 जनवरी को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम साफ रह सकता है. इस दौरान पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं धुंध और छिछला कोहरा और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं छिछला से मध्यम कोहरा छाया रह सकता है. वहीं, 28, 29 और 30 जनवरी को भी मौसम साफ रहने के साथ ही दोनों हिस्सों में देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं पर छिछला से मध्यम कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया गया है.
फतेहपुर रहा सबसे ज्यादा ठंडा
यूपी के लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को यूपी में सबसे कम तापमान फतेहपुर में रिकॉर्ड किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, प्रयागराज में सबसे ज्यादा तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज हुआ.