महाकुंभ 2025 के लिए यूपी परिवहन निगम का बड़ा प्लान, खरीदी जाएंगी इतनी हजार डीजल बसें
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2563440

महाकुंभ 2025 के लिए यूपी परिवहन निगम का बड़ा प्लान, खरीदी जाएंगी इतनी हजार डीजल बसें

Uttar Pradesh News: UPSRTC के बेड़े में 3,000 नई डीजल बसें शामिल की जाएंगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. इसके साथ ही, बलिया में नया अंतरराज्यीय बस टर्मिनल बनाने का प्रस्ताव किया गया है. 

UPSRTC, UP Yogi Cabinet

Uttar Pradesh Hindi News: उत्तर प्रदेश परिवहन के बेड़े में 3,000 नई डीजल बसें जोड़ी जाएंगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. इस योजना के लिए 1,000 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है. वर्तमान में निगम के पास 12,500 बसों का बेड़ा है, जिसे महाकुंभ-2025 को ध्यान में रखते हुए और विस्तार दिया जा रहा है. 

3,050 नई बसों की का प्रस्ताव  
परिवहन विभाग ने कुल 3,050 नई बसों की खरीद का प्रस्ताव तैयार किया था, जिसमें साधारण, इलेक्ट्रिक और आधुनिक सुविधाओं से लैस बसें शामिल हैं. नई बसों की डिलीवरी अगले वर्ष शुरू होने की उम्मीद है. साथ ही, बलिया जिले के बैरिया तहसील के चांददीयर गांव में नया अंतरराज्यीय बस टर्मिनल बनाने के लिए राजस्व विभाग की भूमि को परिवहन विभाग को निःशुल्क हस्तांतरित करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया. 

इसके अलावा, कैबिनेट ने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग के पदाधिकारियों की आयु सीमा 65 वर्ष से बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी. अब इस संशोधन को सदन में पेश किया जाएगा. 

निजीकरण से उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली 
विधानसभा में बिजली के निजीकरण पर भी बहस हुई. ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने पीपीपी मॉडल की उपयोगिता पर जोर देते हुए कहा कि निजीकरण से उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली मिल सकती है. विपक्ष ने इसे पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने की कोशिश बताया, लेकिन सरकार ने इस दावे को खारिज कर दिया. 

इसे भी पढे़: Mahakumbh 2025 Bus: महाकुंभ पर किस शहर से कहां और कब मिलेगी बस, नोट कर लें ये नंबर, लखनऊ-कानपुर से गोरखपुर तक 7 हजार बसें

महाकुंभ है जाना, प्रयागराज जाती हैं ये 30 ट्रेनें, दिल्ली-बिहार से बनारस-गोरखपुर तक नोट कर लें लिस्ट

Trending news