UP Hindi News: प्रदेश सरकार श्रीअन्न की खेती को बढ़ावा दे रही है. किसानों को 48 घंटे में भुगतान और क्रय केंद्रों पर सुविधाएं सुनिश्चित कर प्रदेश सरकार श्रीअन्न की खेती को लाभकारी बना रही है.
Trending Photos
UP News: सीएम योगी ने किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में श्रीअन्न (मोटे अनाज) की खेती और खरीद को प्राथमिकता दी जा रही है. खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के दौरान ज्वार और बाजरा की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर की जा रही है.
सरकार ने इस सीजन में ज्वार के 20 हजार मीट्रिक टन के लक्ष्य से अधिक 29,773 मीट्रिक टन ज्वार खरीदा है. बाजरा की खरीद भी 13,617 किसानों से 73,246 मीट्रिक टन हो चुकी है. किसानों को इन फसलों के बदले 200 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया गया है.
क्रय केंद्रों पर मिल रहीं सुविधाएं
प्रदेश सरकार ने श्रीअन्न खरीद के लिए 385 क्रय केंद्र स्थापित किए हैं. इन केंद्रों पर किसानों के लिए बैठने, छाया, पानी और फसल सुखाने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. किसानों को उनकी उपज का भुगतान 48 घंटे के भीतर जीबीटी के माध्यम से सीधे उनके बैंक खाते में किया जा रहा है.
31 दिसंबर तक जारी रहेगी खरीद
सरकार ने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए 2.20 लाख टन बाजरा, 15 हजार टन मक्का और 20 हजार टन ज्वार खरीद का लक्ष्य तय किया है. मक्का का एमएसपी 2,225 रुपये, बाजरा का 2,625 रुपये, ज्वार (हाइब्रिड) का 3,371 रुपये और ज्वार (मालदांडी) का 3,421 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है.
इसे भी पढे़: Mahakumbh Special Bus: लखनऊ से महाकुंभ के लिए 4 सौ स्पेशल बसें, चारबाग-आलमबाग से रायरबेली तक नोट कर लें लिस्ट