Shravasti Hindi News: श्रावस्ती में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा हटाने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए. मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस और राजस्व टीम ने बुलडोजर की मदद से अवैध निर्माण गिराया, जिससे गांव में हड़कंप मच गया.
Trending Photos
Shravasti News: उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए योगी सरकार अवैध अतिक्रमणों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है. हाल ही में श्रावस्ती जिले के इकौना क्षेत्र के मदारा गांव में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया गया था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रशासन ने इस कब्जे को हटाने का आदेश जारी किया, जिसके तहत बुलडोजर का उपयोग कर अवैध निर्माण को गिरा दिया गया.
इस अभियान में पुलिस और राजस्व टीम ने मिलकर कार्रवाई की, जिसके दौरान मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहे. इस कड़ी कार्रवाई से गांव में हड़कंप मच गया है और अवैध कब्जाधारियों में खौफ का माहौल बन गया है.
सरकारी जमीन पर कब्जे के खिलाफ ये अभियान पहली बार नहीं हुआ है. पिछले सालों में बुलडोजर का यह सिलसिला प्रदेश भर में जारी है, जिसे “बाबा का बुलडोजर” के नाम से भी जाना जाता है. प्रशासन के इस कड़े रुख से अवैध कब्जाधारियों में खौफ का माहौल है और लोग कानून के दायरे में रहकर अपनी गतिविधियां संचालित करने के लिए मजबूर हो रहे हैं. योगी सरकार के इस बुलडोजर अभियान से यह संदेश दिया जा रहा है कि अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ कोई रियायत नहीं दी जाएगी.
इसे भी पढे़: UP News: यूपी में जांच में हेरफेर नहीं कर पाएंगे पुलिसकर्मी, डीजीपी ने दिया 14 दिन का अल्टीमेटम
इसे भी पढे़: लड़कियों के कपड़ों की नाप नहीं ले सकेंगे टेलर, यूपी में कहां से आया ये अजीबोगरीब प्रस्ताव