Pushpak Express Accident: लखनऊ से मुंबई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस के कई यात्री अफवाह के चलते काल के गाल में समां गए. ट्रेन से सफर कर रहे यात्री अपनी आंखों के सामने हुए इस खौफनाक नजारे को देकर कांप गए.
Trending Photos
Pushpak Express Hadsa: लखनऊ से मायानगरी मुंबई के बीच चलने वाली पुष्पक एक्सप्रेस (12533) में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ. महाराष्ट्र के जलगांव में ट्रेन में आग की अफवाह के चलते यात्री ट्रेन की पटरी पर उतर गए जो दूसरी लाइन पर आ रही ट्रेन की चपेट में आ गए. इस हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत की खबर है जबकि कई घायल हैं. मरने वालों में 5 यूपी के यात्री भी हैं. ट्रेन से सफर कर रहे यात्रियों की इस खौफनाक मंजर को देखकर रूह कांप गई.
हादसे में बाल-बाल बचे एक यात्री ने बताया कि स्पीकर कोच में उनकी टिकट थी. वह ट्रेन के गेट के पास ही खड़े थे, अचानक लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया कि ट्रेन में आग लग गई है. यह सुनते ही लोगों के बीच चीख पुकार और अफरातफरी मच गई. इसी बीच किसी ने ट्रेन की चेन खींच दी. स्पीड कम होते ही लोगों ने ट्रेन से कूदना शुरू कर दिया और दूसरी लाइन पर पहुंच गए, इसी बीच दूसरी ओर से कर्नाटक एक्सप्रेस आ गई. उन्होंने आवाज लगाई कि ट्रैक से हट जाएं लेकिन किसी ने नहीं सुना. तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आए लोग कुचल गए. हर तरफ खून और लाशें ही नजर आ रही थीं.
एक अन्य ने बताया कि ट्रेन रफ्तार के साथ आगे बढ़ रही थी लेकिन इसी बीच अचानक ब्रेक लगे. झटका लगने के कुछ यात्री सीट से नीचे गिर गए. लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया कि ट्रेन में आग लग गई है, इसके बाद किसी को कुछ समझ नहीं आया. हर कोई घबराया हुआ था. इसी बीच कुछ यात्री चलती ट्रेन से कूदने लगे. उन्होंने बताया कि पटरी पर लोगों के कूदने और उनके दूसरी ट्रेन के कुचलने का नजारा देखकर रूह कांप गई. कहा कि एक अफवाह के चलते लोग मौत के आगोश में चले गए.
बता दें कि हादसा बुधवार शाम को हुआ. जब महाराष्ट्र के जलगांव में अफवाह के बाद कुछ यात्री पटरी पर कूद गए. इनको पास की पटरी पर दूसरी तरफ से आ रही ट्रेन ने कुचल दिया. अधिकारियों ने इस हादसे में कम से कम 12 यात्रियों की मौत होने की जानकारी दी है. रेलवे बोर्ड ने अलग से मृतकों के परिजनों को डेढ़-डेढ़ लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को पचास-पचास हजार रुपये तथा मामूली रूप से घायल लोगों के लिए 5,000 रुपये देने का ऐलान किया है.
मरने वालों में 5 यूपी के
मरने वालों में 5 यात्री उत्तर प्रदेश के हैं. जिसमें नसीरुद्दीन बदरुद्दीन सिद्दीकी (उम्र लगभग 20 साल निवासी गोंडा) ,इम्तियाज अली (उम्र 35 साल, निवासी गुलरिहा यूपी), बाबू खान (उम्र करीब 30 साल) शामिल हैं.
महाराष्ट्र सीएम ने जताया दुख
फडणवीस ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘जलगांव जिले के पचोरा के पास एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना में लोगों की जान चली गई, जो बेहद दुखद है. मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.’’
यह भी पढ़ें - जलगांव ट्रेन हादसे में गोंडा, गोरखपुर समेत UP के 5 घरों के बुझ गए चिराग, आग की अफवाह के बाद चेन खींचकर ट्रेन से कूदे थे लोग