UP News: योगी सरकार का सख्त निर्देश, किसानों को धान खरीद के 48 घंटे के भीतर हो जाए भुगतान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2030628

UP News: योगी सरकार का सख्त निर्देश, किसानों को धान खरीद के 48 घंटे के भीतर हो जाए भुगतान

Paddy Procurement: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा जब तक एक भी किसान का धान खरीद शेष रहेगा  तब तक खरीद की प्रक्रिया चलती रहेगी. अब तक 4,21,557 किसानों से 28.17 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद कर 5253 करोड़ से अधिक का भुगतान हो चुका है.

cm yogi Adityanath govt Uttar Pradesh

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा फैसला किया है. सीएम योगी ने प्रदेश में खाद्यान्न खरीद और वितरण व्यवस्था की समीक्षा के साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए हैं. समीक्षा के दौरान, मुख्यमंत्री ने यह स्पष्ट किया है कि खरीद के 48 घंटे के भीतर किसानों का भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा. धान क्रय केंद्रों पर भी किसानों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा. 

कृषक को भुगतान होना
प्रदेश में इस सत्र में अब तक 4,21,557  किसानों से 28.17 लाख टन धान की खरीद की गई है. इस मद में 5,253 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया गया है. वर्तमान में प्रदेश में 5204 क्रय केंद्र संचालित हैं, जिन पर लगभग एक लाख मीट्रिक टन से अधिक दैनिक धान की खरीद हो रही है. अन्नदाता किसानों के हित में हमने तय किया है कि जब तक एक भी किसान का धान क्रय शेष रहेगा, क्रय केंद्र चलते रहेंगे. प्रत्येक दशा में खरीद के 48 घंटे में कृषक को भुगतान होना सुनिश्चित कराया जाए. 

बड़ी संख्या में किसान लाभान्वित 
न्यूनतम समर्थन मूल्य पर श्रीअन्न (मोटे अनाज) की खरीद से भी बड़ी संख्या में किसान लाभान्वित हुए हैं. इस वर्ष अब तक 55 हजार से अधिक किसानों से 2.92 लाख टन बाजरा खरीद कर 646 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया गया है.  891 किसानों से 4,382 टन मक्का, 2344 किसानों से 11462 टन ज्वार की खरीद तय एमएसपी पर की गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में हर पात्र परिवार को राशन आसानी से और पूरी पारदर्शिता के साथ उपलब्ध होगा. 

ई-पाश मशीन 
मुख्यमंत्री ने कहा, कि राज्य सरकार ने ई-पाश मशीन के साथ सही वजन सुनिश्चित करने के लिए इलेक्ट्रानिक वेईंग स्केल को शामिल किया है. इसे तत्काल प्रभावी रूप से लागू किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि ई-पाश मशीन में बायोमेट्रिक सत्यापन करने के उपरांत तत्काल राशन वितरित कर दिया जाना चाहिए.  यदि कहीं कोटेदार के साथ अन्य किसी कार्मिक द्वारा गड़बड़ी की जाती है तो ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. 

डोर स्टेप डिलीवरी
मुख्यमंत्री ने कहा, कि सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी को और बेहतर करते हुए सरकार ने गोदाम से सीधे कोटेदार तक राशन पहुंचाने की व्यवस्था भी की है. इसे सुचारू रूप से जारी रखा जाएगा. वाहनों में जीपीएस सिस्टम के नए अनुबंध को सिंगल स्टेज डिलीवरी के अनुरूप बनाया जाएगा. 

Trending news