Road accident: रायबरेली से लखनऊ जा रही डबल डेकर बस पलटी, कार काटकर बाहर निकाले गए फंसे लोग
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2417281

Road accident: रायबरेली से लखनऊ जा रही डबल डेकर बस पलटी, कार काटकर बाहर निकाले गए फंसे लोग

Road Accident: लखनऊ में गुरुवार की रात रायबरेली से लखनऊ जा रही डबल डेकर बस कार के ऊपर पलट गई. इस हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

 

UP Road Accident

UP Road accident: लखनऊ में गुरुवार की रात रायबरेली से लखनऊ जा रही डबल डेकर बस कार के ऊपर पलट गई. इस हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कार को काटकर उसमें फंसे हुए लोगों को बाहर निकााला. यह घटना मोहनलालगंज के कनकहा गांव के पास की है. 

बुलंदशहर हादसा
वहीं यूपी के बुलंदशहर में ड्रिंक एंड ड्राइव हिट केस सामने आया है. दरअसल, गुलावठी में टहलने निकले बुआ भतीजी को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. शराब के नशे में धुत चालक को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है. वहीं युवक की कार को भी कब्जे में ले लिया. पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस ने जब कार की चेकिंग की तो उसमें शराब, पानी की खाली बोतल और खाली ग्लास रखे हुए थे. यह पूरा मामला गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के हाईवे का है. 

बाराबंकी हादसा
बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा. दो कार और एक ई रिक्शा के बीच जबरदस्त टक्कर होने से पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए आस्पताल ले जाया गया है. 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Lucknow News और पाएं UP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

और पढ़ें- कौन है परवेज मुशर्रफ की संपत्ति का नया मालिक?, बागपत में पुश्‍तैनी हवेली और दो हेक्‍टेयर जमीन नीलाम

UP BJP: यूपी के इन जिलों में बदले जाएंगे जिला और महानगर अध्यक्ष, 15 अक्टूबर के बाद गिरेगी गाज

 

Trending news