झूठी लग्जरी लाइफ और IAS पति... लखनऊ में किटी पार्टी के बहाने महिला ने की करोड़ों की ठगी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2524379

झूठी लग्जरी लाइफ और IAS पति... लखनऊ में किटी पार्टी के बहाने महिला ने की करोड़ों की ठगी

Lucknow News: लखनऊ में पति को IAS बताने वाली एक महिला ने 10 महिलाओं से मेलजोल बढ़ाया और फिर किटी पार्टी के बहाने करोड़ों रुपये ठग लिये. महिलाओं से म्यूचुअल फंड में पैसा लगाने के नाम पर पैसे लिये गए थे. 

झूठी लग्जरी लाइफ और IAS पति... लखनऊ में किटी पार्टी के बहाने महिला ने की करोड़ों की ठगी

Lucknow News: लखनऊ के पॉश इलाके इंदिरा नगर में आलिशान कोठी, बीएमडब्ल्यू और दूसरी कई महंगी गाड़ियां, लग्जरी लाइफ और फिर इन सब के ऊपर कोई महिला ये बताए  कि उसका पति IAS है तो भला ऐसी महिला ठग हो सकती है इस बारे में मुश्किल ही किसी को ख्याल आएगा. अपने इसी लाइफस्टाइल का दिखावा कर लखनऊ में एक महिला ने अलग-अलग दस महिलाओं से करीब डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी कर ली. जब ठगी का शिकार हुई महिलाओं ने अपने पैसे वापस मांगे तो धमकी मिलने लगीं. इसके बाद महिलाओं ने एकजुट होकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तो ठगी का पूरा चिट्ठा परत-परत दर सामने आने लगा. 

क्या है ठगी का मामला
ठगी का शिकार महिलाओं ने पुलिस में बताया कि लंखनऊ के इंदिरा नगर में रहने वाली रश्मि नाम की महिला ने पहले उनसे दोस्ती की. घर पर बुलाकर बर्थडे पार्टी और किटी पार्टी देने लगी. वह अपने पति को IAS बताती है.  उसने बताया था कि वह म्यूचुअल फंड में इंवेस्ट भी कराती है. शुरू में उसने थोड़े पैसे इंवेस्टमेंट के बहाने लिये और मुनाफे के साथ वापस भी कर दिये. फिर धीरे-धीरे भरोसा बढ़ाकर जब हमारे ज्यादा पैसे उसके पास पहुंच गए तो उसने हमारे पैसे नहीं लौटाए. जब उससे बार-बार पैसे मांगे गए तो वो धमकी देने लगी. 

कौन है ठग रश्मि
रश्मि लखनऊ के पॉश इलाके इंदिरा नगर में आलीशान कोठी में रहती है. उसकी कोठी में चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. घर के अंदर महंगा कीमती सामान है. बीएमडब्ल्यू समेत तीन-चार महंगी कारें हैं. हर तीन-चार महीने में विदेश जाना, सोशल मीडिया पर अपनी लग्जरी लाइफ के स्टेटस शेयर करना रश्मि का शौक है. वह अपनी लग्जरी लाइफ दिखाकर बिजनेसमैन फैमिली की महिलाओं से दोस्ती और जान-पहचान बढ़ाती है. उन्हें घर पर बुलाकर किटी पार्टी रखती है और खुद को म्यूचुअल फंड का इंवेस्टर और पति को IAS बताती है. इस तरह से अमीर महिलाओं को विश्वास में लेकर फिर पैसे इंवेस्ट कराने के नाम पर उनसे पैसे ऐंठ लेती है. 

रश्मि का शिकार बनने वाली महिलाएं
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक रश्मि ने नेहा गाडरू से 13 लाख
अनामिका राय से 25 लाख
प्रिया जायसवाल से 38 लाख
हरजीत कौर से 27 लाख
लवदीप कौर से 30 लाख
प्रीति कालरा से 1 लाख
कोपल श्रीवास्तव से 15 लाख
पिंकी से 5 लाख
सारिका जायसवाल से 5 लाख
और हरप्रीत से 1.5 लाख रुपये ठगे हैं. 

ठगी का शिकार हुई महिलाओं की शिकायत पर पुलिस ने रश्मि के खिलाफ 406, 420, 506 और 504 धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज किया है. अगर रश्मि जांच में दोषी पाई जाती है तो उसे अधिकतम 3 साल की सजा हो सकती है. 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Lucknow Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

Trending news