Uttar Pradesh Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की तारीखों के साथ- साथ मतगणना की तरीख की भी घोषणा की जा चुकी है. प्रदेश की राजधानी की बात करें तो यहां पर पांचवे चरण में मतदान किया जाएगा.
Trending Photos
Uttar Pradesh Lok Sabha Election 2024 Dates Announced: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. लोकसभा चुनाव की तारीखों के साथ- साथ मतगणना की तरीख की भी घोषणा की जा चुकी है. मतगणना की तरीख 4 जून तय की गई है. देश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव होने जा रहा है. इसी के साथ उत्तर प्रदेश में भी सात चरणों में चुनाव काराने के घोषणा चुनाव आयोग के द्वारा की गई है. प्रदेश की राजधानी की बात करें तो यहां पर पांचवे चरण में मतदान किया जाएगा. लखनऊ सहित आसपास के जिलों में 20 मई को वोटिंग की जानी है.
लखनऊ समेत 14 जिलों में मतदान
बाता दें कि लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में राजधानी लखनऊ समेत 14 जिलों में मतदान होगा. इसमें लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा जिलों के नाम शामिल है. लखनऊ के वर्तमान सांसद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह हैं. उन्हें फिर से इसी सीट पर प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं सपा से इस सीट पर रविदास मलोत्रा को टिकट दिया गया है. पिछली बार 78 सीटों पर चुनाव लड़कर एनडीए ने प्रदेश में 64 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जिसमें 62 सीटें भाजपा के खाते में थी. इस बार भी भाजपा इसी मकसद से मैदान में उतरेगी.
यूपी में 7 चरणों में चुनाव
पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा. दूसरे चरण की 26 अप्रैल को वोटिंग होगी. तीसरे चरण में वोटिंग 7 मई को होगी. चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग होगी. पांचवें चरण में वोटिंग 20 मई को होगी. छठें चरण में वोटिंग 25 मई को होगी. अंतिम और सातवें चरण में वोटिंग एक जून को वोटिंग होगी. वहीं सातों चरणों की वोटिंग के लिए नामांकन की बात करें तो पहले चरण का नामांकन 20 मार्च से शुरू होगा, दूसरे चरण का नामांकन 28 मार्च को शुरू होगा. तीसरे चरण में नामांकन की प्रक्रिया 12 अप्रैल को चौथे चरण की नामांकन 18 अप्रैल से शुरू होगा. पांचवें चरण का नामांकन 26 अप्रैल से शुरू होगा. छठें चरण का नामांकन 29 अप्रैल को और सातवें चरण का नांमांकन 7 मई से शुरू होगा.
यहां भी पढ़े- Phalodi Satta Bazar on PM Modi: फलोदी सट्टा बाजार में किसका ऊंचा भाव, लोकसभा चुनाव में क्या अबकी बार 400 पार होगा