UP UK News LIVE: यूपी के सभी जिलों में सपा का प्रदर्शन, संभल में आज कल्कि मंदिर के कूप का सर्वे संभव
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2567773

UP UK News LIVE: यूपी के सभी जिलों में सपा का प्रदर्शन, संभल में आज कल्कि मंदिर के कूप का सर्वे संभव

UP Uttarakhand News LIVE updates: ​सपा का आज यूपी में कई जगहों पर प्रदर्शन है. सपा ने गृह मंत्री के खिलाफ सपा ने खोला मोर्चा. आज प्रदेशभर में सपा का प्रदर्शन है. बाबा साहेब के अपमान को लेकर करेंगे प्रदर्शन. आज गोरखपुर दौरे पर हैं.यूपी के संभल में आज भी मंदिर में निरीक्षण का काम जारी रहेगा.  कुछ जगहों पर कार्बन डेटिंग होगी.

 

 

UP News Live Update
LIVE Blog

UP Uttarakhand News LIVE updates: यूपी के संभल में आज भी मंदिर में निरीक्षण का काम जारी रहेगा.  कुछ जगहों पर कार्बन डेटिंग होगी. बता दें कि कल 9 घंटों तक जांच हुई थी. आज प्रदेश भर में सपा का प्रदर्शन है. बाबा साहेब के अपमान को लेकर करेंगे प्रदर्शन. सीएम योगी आज गोरखपुर दौरे पर हैं. सीएम महिलाओं से  संवाद करेंगे.  योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में सीएम एनआरएलएम से जुड़ी महिलाओं को सीसीएल प्रमाण पत्र वितरित करेंगे और आर्थिक समृद्धि के मंत्र देंगे. माफिया अतीक के शूटर अब्दुल कवि का जेल ट्रांसफर.

उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.  zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज,  वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है.  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.

21 December 2024
10:21 AM

UP News LIVE: जेवर के किसानों को CM की सौगात 

10:14 AM

UP News LIVE: संभल में आज भी सर्वे कर सकती है ASI 
कल्कि मंदिर के कूप का सर्वे संभव 
ASI की लिस्ट में 19 कू-5मंदिर 
अब तक 24 स्थानों का हुआ सर्वे

10:05 AM

UP News LIVE: लखनऊ में प्रभात पांडे की मौत से जुड़ी खबर 

09:56 AM

UP News LIVE: कानपुर में महापौर और विधायक आमने-सामने 
सैकड़ो अवैध निर्माण पल में जमींदोज 
अवैध कब्जे पर 'बाबा' का बुलडोजर

09:45 AM

UP News LIVE: लखनऊ से बड़ी खबर 
बलिया नक्सल केस में NIA ने मारा छापा 
CPI माओवादी संगठन के सदस्य को पकड़ा था 
5 राज्यों के 10 ठिकानों पर NIA ने मारा छापा 
पंजाब,हरियाणा,दिल्ली और बिहार में छापा 

09:42 AM

UP News LIVE:गैस गीजर से दम घुटकर छात्रा की मौत
अलीगढ़ में गैस गीजर से दम घुटकर 12वीं की छात्रा की बाथरूम में मौत, नहाने गई 16 वर्षीय माही बाथरूम में मरणासन्न अवस्था में मिली, जेएन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुँचे माही को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया, दो वर्ष पूर्व भी माही बाथरूम में नहाते वक्त हो गई थी बेहोश, परिजनों ने 2022 में माही को बचा लिया, इस बार फिर से हुई शिकार, हुई मौत, विजडम पब्लिक स्कूल में 12वीं की छात्रा थी 16 वर्षीय माही, घटना के बाद परिवार में मचा कोहराम, क्वार्सी थाना इलाके के गोविंद नगर की घटना

09:26 AM
UP News LIVE: अलीगढ़. रोडवेज बस चालक ने भाजपा नेता की कार में मारी टक्कर, भाजपा नेता ने रोडवेज बस रोककर किया हंगामा
भाजपा नेता की कार में टक्कर की सूचना पर पहुंचे भाजपा नेता. बीच सड़क पर बस रुक कर किया गया हंगामा, गढ़मुक्तेश्वर से अलीगढ़ आ रही थी रोडवेज बस, रोडवेज बस में बैठी यात्रियों को हुई परेशानी, काफी देर तक भाजपा नेताओं ने किया हंगामा, भाजपा नेता ने कहा रोडवेज बस की चालक ने शराब के नशे में मारी टक्कर, रोडवेज बस रोककर भाजपा नेता के हंगामे की सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस, रोडवेज बस में बैठी सवारियों ने कहा कोई टक्कर नहीं हुई, अलीगढ़ की थाना सासनी गेट इलाके के खिरनी गेट चौकी की घटना
09:25 AM

UP News LIVE: हमीरपुर-हार्ट अटैक से प्राइवेट चिकित्सक की मौत,जिला अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर किया मृत घोषित,शहर में प्राइवेट क्लीनिक चलाता था मृतक चिकित्सक,सदर कोतवाली इलाके के देवादास मंदिर का मामला।

09:12 AM
UP News LIVE: कौशांबी: माफिया अतीक के शूटर अब्दुल कवि का जेल ट्रांसफर। शूटर अब्दुल कवि कौशांबी जेल से फतेहगढ़ जेल शिफ्ट। सुरक्षा कारणों से शासन के निर्देश पर जेल ट्रांसफर। पिछले साल CBI कोर्ट में किया था सरेंडर। राजू पाल हत्याकांड में हुई है उम्रकैद। अब्दुल कवि के घर से असलहों का जखीरा बरामद हुआ था। 24 मार्च 2024 को आर्म्स एक्ट के मामले में कौशांबी जेल लाया गया था।
08:52 AM

SP Protest News LIVE updates: लखनऊ से बड़ी खबर 
गृह मंत्री के खिलाफ सपा ने खोला मोर्चा 
आज प्रदेशभर में सपा का प्रदर्शन 
बाबा साहेब के अपमान को लेकर करेंगे प्रदर्शन 

 

08:50 AM

UP News LIVE: दो पड़ोसी लड़कियो ने बारी बारी से की खुदकुशी, हाथों में एक दूसरे का गुदवाये थी नाम
यूपी के बांदा में आज रहस्यमय ढंग से एक ही गांव में पड़ोसी दो किशोरियों ने आत्महत्या कर ली। एक लड़की ने सुबह फांसी पर लटक कर अपनी जान दे दी जबकि उसकी खबर सुनते ही पड़ोस में रहने वाली उसकी सहेली ने भी अपने ही घर में फांसी के फंदे से लटक कर खुदकुशी की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बारी-बारी दोनों लड़कियों के शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आत्महत्या की वजह तलाश की जा रही है

08:47 AM

UP News LIVE: सेन्ट्रल नोएडा पुलिस का एक्शन
थाना फेस 3 पुलिस ने 2 ईनामी गैंगस्टर को किया अरेस्ट
दोनों गैंगस्टरों पर 20-20 हजार का है इनाम
रोहित उर्फ निप्पल और रिजवान को किया गिरफ्तार
गैंग बनाकर टावर के आरआरयू चोरी की घटना को देते थे अंजाम
दोनों गैंगस्टरों पर दर्ज है आधा-आधा दर्जन मुकदमे
दोनों के कब्जे से दो चाकू बरामद
थाना फेस 3 पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई।

 

08:29 AM

UP News LIVE: अलीगढ़ गैस गीजर से दम घुटकर 12वीं की छात्रा की बाथरूम में मौत
नहाने गई 16 वर्षीय माही बाथरूम में मरणासन्न अवस्था में मिली. जेएन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुँचे माही को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया. दो वर्ष पूर्व भी माही बाथरूम में नहाते वक्त हो गई थी बेहोश. परिजनों ने 2022 में माही को बचा लिया, इस बार फिर से हुई शिकार, हुई मौत,विजडम पब्लिक स्कूल में 12वीं की छात्रा थी 16 वर्षीय माही,घटना के बाद परिवार में मचा कोहराम,क्वार्सी थाना इलाके के गोविंद नगर की घटना।

08:19 AM
UP Uttarakhand News Live Updates: बागेश्वर ब्रेकिंग। बागेश्वर में सुबह 4 बजे भूकंप के झटके किये गये महसूस । कई लोग घरों से बाहर निकले। आपदा विभाग ने बताई 4.8 रियेक्टर स्केल तीव्रता। भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है नेपाल ।
08:17 AM
UP Uttarakhand News Live Updates: हल्द्वानी: सरस मेला स्थगित 25 दिसम्बर से MB ग्राउंड में होना था सरस मेला निकाय चुनाव की आचार सहिता की संभावना को देखते हुए स्थगित हुआ सरस मेला 25 फरवरी 2025 के बाद आयोजित होगा 10 दिवसीय सरस मेला
08:15 AM

 Gorakhpur News Live: आज गोरखपुर आएंगे सीएम, महिलाओं से करेंगे संवाद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज महिलाओं से संवाद करेंगे। योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में सीएम एनआरएलएम से जुड़ी महिलाओं को सीसीएल प्रमाण पत्र वितरित करेंगे और आर्थिक समृद्धि के मंत्र देंगे। मुख्यमंत्री बैंक सखी, ड्रोन दीदी, लखपति दीदी, बीसी सखी, और विद्युत सखी के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी करेंगे।

 

08:14 AM

बीजेपी नेतृत्व के गले की फांस बना मंडल अध्यक्षों के नाम घोषित करना

बीजेपी नेतृत्व के गले की फांस बन गया है. मंडल अध्यक्ष के दावेदारों के तीन-तीन नामों का पैनल प्रदेश नेतृत्व को भेजा गया है. 21 दिसंबर को लखनऊ की बैठक में मंडल अध्यक्षों के नामों पर मुहर लगने की उम्मीद है. फिर इसके बाद मंडल अध्यक्षों के नामों का ऐलान किया जाएगा. 26 दिसंबर को लखनऊ में जिलाध्यक्ष चुनाव के लिए प्रदेश स्तरीय कार्यशाला आयोजित होगी. नामांकन प्रक्रिया पूरी बीजेपी की जिला इकाई में 20 और महानगर इकाई में 16 मंडल अध्यक्षों के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. जनप्रतिनिधि और पार्टी पदाधिकारी अब मंडल अध्यक्षों के नाम फाइनल कराने में जुटे हुए हैं. 22 दिसंबर को लखनऊ में सभी जिला चुनाव अधिकारी और जिला प्रभारियों को बुलाया गया है. इस बैठक में ही मंडल अध्यक्षों के नाम पर मुहर लग सकती है. इसके बाद प्रदेश स्तर से सूची जारी कर दी जाएगी.

08:00 AM

UP BJP Mandal President Election: भारतीय जनता पार्टी में इन दिनों संगठनात्मक चुनाव चल रहे हैं. बूथ गठन के बाद इन दिनों मंडल अध्यत्रों के चयन की प्रक्रिया आखिरी दौर में हैं. प्रदेश के चुनाव अधिकारी डॉ महेंद्रनाथ पांडेय, प्रेदश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह क्षेत्रवार जिलों से आए पैनलों पर मंथन हुआ. जहां किसी नाम पर लगभग एक राय की स्थिति है, उन्हें अंतिम रूप दिया गया. संभावना है कि आज बीजेपी सभी मंडल अध्यक्ष की लिस्ट जारी कर सकती है. संगठन चुनाव को लेकर ये लिस्ट अहम है.

07:50 AM
Banda News LIVE: बांदा -कालिंजर दुर्गा के कालिंजर कस्बे के बस स्टैंड निर्माण के लिए जारी हुए 472.78 लाख ख रुपए. पर्यटन सहभागिता योजना अंतर्गत भी चल रहे हैं निर्माण कार्य
07:49 AM
UP News LIVE: बांदा -जिले में कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त, तेज हवा धुंध और कोहरे से हो रही भारी परेशानी लोग अलाव का ले रहे सहारा
07:32 AM

UP News LIVE: बदायूं प्रशासन द्वारा बौद्ध भिक्षुओ को सूर्यकुण्ड पर बापस पहुचाये जाने के बाद उनके साथ आये बौद्ध अनुयायियों ने शिवलिंग को ताल मे फेंका. मंदिर के अवशेष को हटा कर लगा दी नई प्रतिमायें. हिन्दू समाज और ग्रामीणो मे रोष सोशल मीडिया पर लिखा सनातन धर्म के मानने वाले लोगो को हिंसा के लिए उकसाया जा रहा है. प्रशासन और पूर्व विधयाक ने कराया था लिखित समझौता

07:32 AM

Mahakumbh 2025 News Updates: प्रयागराज-22 दिसंबर को महाकुंभ क्षेत्र में प्रवेश करेगा आह्वाहन अखाड़ा
नैनी मड़ौका स्थित आश्रम से साधु संत छावनी प्रवेश के लिए होंगे रवाना. नागा संतो के साथ अखाड़े के महंत और महामंडलेश्वर भी छावनी प्रवेश में होंगे शामिल. रथ और पालकी में सवार होकर छावनी प्रवेश के लिए निकलेंगे आह्वाहन अखाड़े के संत. सुबह 10 बजे शुरू होकर महाकुंभ क्षेत्र के त्रिवेणी मार्ग स्थित आह्वाहन अखाड़े के शिविर में ख़त्म होगा छावनी प्रवेश।

 

07:30 AM

Prayagraj News LIVE: यूपी में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने विधायक अभय सिंह पर हत्या के प्रयास के मामले में फैसला सुनाया.मामले में दो जजों ने अलग-अलग फैसला सुनाया है। जस्टिस मसूदी ने विधायक अभय सिंह को तीन वर्ष की सजा सुनाई. वहीं जस्टिस अभय श्रीवास्तव ने विधायक अभय सिंह को बरी करने का फैसला सुनाया। दो फैसले आने के बाद अब यह प्रकरण चीफ जस्टिस की बेंच में जाएगा। क्योंकि ऑर्डर में दोनों जजों का निर्णय अलग-अलग है. वर्ष 2010 में हत्या के प्रयास के एक मामले में गोसाईगंज, अयोध्या के समाजवादी पार्टी के बागी विधायक अभय सिंह नामजद हुए थे। उसी में आज निर्णय आया है

Trending news