UP BJP Mandal President Election: बीजेपी के मंडल अध्यक्ष चुनाव में पहली बार प्रदेश मुख्यालय पर निर्णय हो रहा है. ब्रज-काशी क्षेत्र के जिलों पर मंथन हुआ, जबकि कानपुर क्षेत्र पर चर्चा हो चुकी है. आज बीजेपी सभी मंडल अध्यक्ष की लिस्ट जारी कर सकती है.
Trending Photos
UP BJP Mandal President Election: भारतीय जनता पार्टी में इन दिनों संगठनात्मक चुनाव चल रहे हैं. बूथ गठन के बाद इन दिनों मंडल अध्यत्रों के चयन की प्रक्रिया आखिरी दौर में हैं. प्रदेश के चुनाव अधिकारी डॉ महेंद्रनाथ पांडेय, प्रेदश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह क्षेत्रवार जिलों से आए पैनलों पर मंथन हुआ. जहां किसी नाम पर लगभग एक राय की स्थिति है, उन्हें अंतिम रूप दिया गया. संभावना है कि आज बीजेपी सभी मंडल अध्यक्ष की लिस्ट जारी कर सकती है. संगठन चुनाव को लेकर ये लिस्ट अहम है.
बीजेपी नेतृत्व के गले की फांस बना मंडल अध्यक्षों के नाम घोषित करना
बीजेपी नेतृत्व के गले की फांस बन गया है. मंडल अध्यक्ष के दावेदारों के तीन-तीन नामों का पैनल प्रदेश नेतृत्व को भेजा गया है. 21 दिसंबर को लखनऊ की बैठक में मंडल अध्यक्षों के नामों पर मुहर लगने की उम्मीद है. फिर इसके बाद मंडल अध्यक्षों के नामों का ऐलान किया जाएगा. 26 दिसंबर को लखनऊ में जिलाध्यक्ष चुनाव के लिए प्रदेश स्तरीय कार्यशाला आयोजित होगी. नामांकन प्रक्रिया पूरी बीजेपी की जिला इकाई में 20 और महानगर इकाई में 16 मंडल अध्यक्षों के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. जनप्रतिनिधि और पार्टी पदाधिकारी अब मंडल अध्यक्षों के नाम फाइनल कराने में जुटे हुए हैं. 22 दिसंबर को लखनऊ में सभी जिला चुनाव अधिकारी और जिला प्रभारियों को बुलाया गया है. इस बैठक में ही मंडल अध्यक्षों के नाम पर मुहर लग सकती है. इसके बाद प्रदेश स्तर से सूची जारी कर दी जाएगी.
पहला दावेदार मंडल अध्यक्ष और दूसरा जिला प्रतिनिधि बनेगा
भेजे गए पैनल में से पहले व्यक्ति को मंडल अध्यक्ष और दूसरे व्यक्ति को जिला प्रतिनिधि बनाया जाएगा. इस बार बीजेपी ने जिला प्रतिनिधि के लिए अलग से नामांकन प्रक्रिया नहीं कराई है। इसलिए मंडल अध्यक्षों के पैनल से ही जिला प्रतिनिधि का चुनाव किया जाएगा. वोटिंग होने की स्थिति में जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष के चुनाव में मंडल अध्यक्ष और जिला प्रतिनिधि ही वोट डालते हैं.
26 दिसंबर से शुरू होगी चयन प्रक्रिया
26 दिसंबर को लखनऊ में जिलाध्यक्ष चुनाव के लिए कार्यशाला का आयोजन होगा, जिसमें सभी जिलों के जिला प्रभारी, जिला चुनाव अधिकारी, जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी भाग लेंगे. फिर इसके बाद जिलाध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष की नामांकन होगा और एक ही दिन में पूरे प्रदेश के जिलाध्यक्षों की घोषणा होगी.
कौन हो सकते हैं जिलाध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष के दावेदार
महानगर अध्यक्ष पद के लिए वर्तमान अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज, कमलदत्त शर्मा, विवेक रस्तोगी,पवन मित्तल, हर्ष गोयल, पीयूष शास्त्री, नरेंद्र उपाध्याय,महेश बाली, गजेंद्र शर्मा, परमात्मा शरण कंसल,जयकरण गुप्ता, अरविंद गुप्ता मारवाड़ी आदि के नाम सामने आ रहे हैं. जिला इकाई में अध्यक्ष शिवकुमार राणा के साथ ही विनोद चौधरी,अजीत चौधरी, हरीश चौधरी, इंद्रपाल बजरंगी, समीर चौहान ,नरेश त्यागी एडवोकेट आदि दावेदार हैं.
मंडल अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष के लिए आयु सीमा
मंडल अध्यक्ष के लिए 35-45 साल और जिलाध्यक्ष के लिए 45-60 साल की उम्र तय की है. इससे आयु सीमा को पार करने वाले नेताओं की उम्मीदों पर पानी फिर गया है. उम्र सीमा तय होने से अधिक उम्र के नेता इस दौड़ से बाहर हो गए हैं.
और पढ़ें - कौन हैं सपा की तेजतर्रार विधायक रागिनी सोनकर, विधानसभा में दाग रहीं आग उगलते सवाल
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest UP Politics News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!