Train-Flight Delay: घने कोहरे से लखनऊ एयरपोर्ट ठप, 20 से ज्यादा ट्रेनें लेट, वंदे भारत और शताब्दी भी रेंगी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2587011

Train-Flight Delay: घने कोहरे से लखनऊ एयरपोर्ट ठप, 20 से ज्यादा ट्रेनें लेट, वंदे भारत और शताब्दी भी रेंगी

Train-Flight Delay: घने कोहरे की वजह से शनिवार सुबह शून्य विजिबिलिटी दर्ज की गई. जिसकी वजह से 150 से ज्यादा फ्लाइट्स लेट हो गई. जबकि, दिल्ली/यूपी में ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं. इतना ही नहीं कोहरे की वजह से सड़क पर भी रफ्तार धीमी हो गई. पढ़िए

Dense Fog

Train-Flight Delay: ठिठुरन भरी सर्दी, धुंधली सुबह और घने कोहरे की चादर ने उत्तर प्रदेश को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. जिससे लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी सिर्फ कम देखी जा रही है. जिसकी वजह से हवाई और रेल यातायात प्रभावित हो रहे हैं. शनिवार सुबह दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी शून्य हो गई. जिसकी वजह से 150 से ज्यादा फ्लाइट्स लेट हो गई. हालांकि, सुबह 7 बजे तक मौसम में कुछ सुधार हुआ और विजिबिलिटी 100-250 मीटर हो गई. लखनऊ एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 350 मीटर रही. कानपुर में 200 और कुशीनगर 50 मीटर रही.

ट्रेनों के संचालन पर असर
कोहरे का ट्रेनों के संचालन पर प्रभाव पड़ रहा है. पूर्वोत्तर रेलवे का मथुरा-कासगंज रेल खंड हो या उत्तर मध्य रेलवे का दिल्ली-कानपुर रेल खंड, दोनों पर ही कोहरे की वजह से ट्रेनें देरी से चल रही है. तीन जनवरी को भी कई ट्रेनें घंटों की देरी से हाथरस जंक्शन स्टेशन पर पहुंचीं. यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

घने कोहरे से ट्रेन लेट
तीन जनवरी को हाथरस जंक्शन स्टेशन पर रात 12:38 बजे पहुंचने वाली प्रयागराज-चंडीगढ़ ऊंचाहार एक्सप्रेस करीब 12 घंटे की देरी से पहुंची. दूसरी ओर लखनऊ से दिल्ली जाने वाली गोमती एक्सप्रेस करीब दो घंटे की देरी से हाथरस जंक्शन स्टेशन पहुंची. इसके अलावा कानपुर से अलीगढ़ जाने वाली डीएमयू पैसेंजर ट्रेन करीब दो घंटे की देरी से स्टेशन पहुंची.

मुश्किल में फंसे यात्री
रिपोर्ट्स की मानें तो गाजियाबाद से टूंडला जाने वाली पैसेंजर ट्रेन डाउन ट्रैक पर तीन घंटे और लखनऊ जाने वाली गोमती एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से स्टेशन पहुंची. इस दौरान यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. कई यात्रियों को अपने टिकट कैंसल कर अन्य साधनों से गंतव्य के लिए रवाना हुए. 

ये ट्रेनें हुई लेट
जो ट्रेनें लेट हुई हैं, उनमें पीडब्ल्यू-गाजियाबाद ईएमयू (गाजियाबाद जंक्शन), अयोध्या कैंट वंदे भारत, सप्त क्रांति एसएफ एक्सप्रेस, आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ एक्सप्रेस, आनंद विहार टर्मिनल एसएफ एक्सप्रेस (मऊ जंक्शन), सुहैलदेव एसएफ एक्सप्रेस (गाजीपुर सिटी), दिल्ली जंक्शन गाजियाबाद-दिल्ली ईएमयू (गाजियाबाद जंक्शन), आगरा कैंट एक्सप्रेस, नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल है.

यह भी पढ़ें: Cold Wave Alert: कानपुर में कुल्लू-मनाली जैसी ठंड, गलन-ठिठुरन और घने कोहरे के बीच यूपी में होगी बारिश

Trending news