Aligarh News: मुसलमानों जगा लो ईमान, मुस्लिमों से ही खरीदो सामान... अलीगढ़ में पोस्टरबाजी से मचा बवाल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2589595

Aligarh News: मुसलमानों जगा लो ईमान, मुस्लिमों से ही खरीदो सामान... अलीगढ़ में पोस्टरबाजी से मचा बवाल

Aligarh Latest News In Hindi: अलीगढ़ में एक पोस्टर की काफी चर्चा है. अलीगढ़ कोतवाली नगर क्षेत्र के तेलीपाड़ा स्थित शाहजमल में इस पोस्टर को चस्पा किया गया है जिसमें विवादित बातें दर्ज हैं.

Aligarh Nagar Kotwali

Aligarh News In Hindi,अलीगढ़: अलीगढ़ में लगाया गया एक पोस्टर काफी चर्चा का विषय है या यूं कहें कि पोस्टर को लेकर नया विवाद छिड़ गया है. अलीगढ़ कोतवाली नगर क्षेत्र के तेलीपाड़ा स्थित शाहजमल में इस पोस्टर को लगाया गया है. इस विवादित पोस्टर पर लिखा है कि इमान वालों अब तो जाग जाओ. ईमान वालों फातिया का सौदा अपने भाइयों की दुकान से लो. विवादित पोस्ट को लेकर महानगर में तरह-तरह की चर्चा की जा रही है. आरोप है कि मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा इस पोस्टर को लगाया गया है. 

विवादित पोस्टर पर पुलिस की कार्रवाई
इस विवादित पोस्टर को लेकर स्थानीय पार्षद का कहना है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी. पूर्व मेयर शकुंतला भारती ने कहा इस तरह के पोस्टर लगाने वाले पाकिस्तान चले जाएं. विवादित पोस्टर को लेकर दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टर हटवाया. थाना कोतवाली नगर ऊपरकोट इलाके के शाह जमाल स्थित तेली पाड़े का पूरा मामला बताया जा रहा है.

Trending news