Lucknow News: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी लखनऊ में विधानसभा घेराव करने वाली है. प्रदेश में ज्वलंत मुद्दों के खिलाफ कांग्रेस आज सड़क पर होगी. कांग्रेस ने इस योगी सरकार की साजिश बताया है. पुलिस ने कांग्रेस को रोकने के लिए कड़े इंतजाम किये हैं.
Trending Photos
Congress: कांग्रेस ने बुधवार 18 दिसंबर को लखनऊ में शक्ति प्रदर्शन यानी विधानसभा का घेराव करने का ऐलान किया है. कांग्रेस की ओर से 18 दिसंबर को विधानसभा घेराव की व्यापक तैयारी की गई है. इसके लिए राज्य भर के नेताओं को लखनऊ बुलाया गया है. विधान सभा सत्र को देखते हुए कांग्रेसी नेताओं को लखनऊ आने से रोकने के लिए नोएडा, गाज़ियाबाद समेत कई जिलों की पुलिस को लेटर जारी किया था.
विधानसभा घेराव की व्यापक तैयारी
कांग्रेस की ओर से 18 दिसंबर को विधानसभा घेराव की व्यापक तैयारी की गई है. कई जिलों के कार्यकर्ता लखनऊ पहुंच गए हैं. इस बीच पुलिस ने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, निवर्तमान प्रदेश महासचिव संगठन अनिल यादव, दिनेश सिंह सहित दो दर्जन से ज्यादा वरिष्ठ नेताओं को नोटिस भेजा है. इन नेताओं के घर पर शाम से ही पुलिस का पहरा लगा दिया है.
प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस तैयार ?
कांग्रेस के प्रदर्शन को रोकने के लिए सरकार ने कड़े इंतजाम किए है. नुकीले और बड़े बड़े भालेनुमा बैरिकेड्स लगाकर प्रशासन कांग्रेस को रोकने में लगा हुआ है.अजय राय ने कहा कि योगी सरकार विधानसभा घेराव रोकने के लिये कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हत्या की साजिश कर रही है. अजय राय ने कहा कि ये सरकार हमें मारना चाहती है. हम विधानसभा का घेराव जरूर करेंगे.
पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को भेजा नोटिस
पुलिस की ओर से भेजे नोटिस में कहा गया है कि विधानसभा का तृतीय सत्र चल रहा है. इसमें घेराव से कानून व्यवस्था व विशिष्ट लोगों की सुरक्षा व्यवस्था के लिये गम्भीर खतरा पैदा हो सकता है. इसलिए निषेधाज्ञा अन्तर्गत धारा-163 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता प्रभावी है. ऐसे में कोई घेराव, धरना व शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास किया जाता है तो आपके विरुद्ध नियमानुसार कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी. नोटिस के साथ ही कांग्रेस नेताओं और प्रदेश मुख्यालय पर बैरिकेडिंग कर दी गई है.
कांग्रेस नेताओं और पदाधिकारियों के घरों पर पुलिस की छापेमारी
बुधवार को विधानसभा घेराव से पहले कांग्रेस नेताओं और पदाधिकारियों के घरों पर पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है. कांग्रेस के कई नेता घर छोड़कर इधर उधर छिप गए हैं. पुलिस ने उनके घरों पर नोटिस भी चस्पा कर दी गई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, प्रदेश संगठन महासचिव अनिल यादव और कानपुर में कई कांग्रेसी नेताओं को नोटिस दिया गया है. नोटिस में कहा गया है कि लखनऊ में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत धारा 163 लागू है. विधानसभा के तीसरे सत्र में किसी भी प्रकार की कोई घेराव धरना अथवा शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास किया जाता है नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के आह्वान पर विधानसभा घेराव के लिए लखनऊ रवाना हो रहे अलग-अलग जिलों से कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका. कई नेताओं को चेकिंग के दौरान हिरासत में लिया गया और कुछ नेताओं को नजरबंद कर दिया गया है. कांग्रेस पार्टी के राज्य विधानसभा के ‘घेराव’ कार्यक्रम से एक दिन पहले मंगलवार को पार्टी नेताओं ने दावा किया कि उन्हें घर में नजरबंद कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने बुधवार को होने वाले ‘घेराव’ के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी कर दी है. विधानसभा घेराव के लिए लखनऊ निकलने से पहले ही मेयर व सांसद चुनाव की पूर्व प्रत्याशी कांग्रेस नेता डॉली शर्मा को हाउस अरेस्ट कर लिया गया. साथ ही कांग्रेस नेता नरेंद्र राठी को भी हाउस अरेस्ट किया गया है. इनको लखनऊ के लिए निकलना था.