Mahoba News: ड्यूटी से लौट रही महिला कांस्टेबल को डंपर ने मारी जोरदार टक्कर, मौके पर तड़प-तड़प कर गई जान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2563480

Mahoba News: ड्यूटी से लौट रही महिला कांस्टेबल को डंपर ने मारी जोरदार टक्कर, मौके पर तड़प-तड़प कर गई जान

Mahoba News: महोबा जिले में तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से कार सवार महिला कांस्टेबल की दर्दनाक मौत हो गई. एक अन्य गंभीर रूप से घायल. घटना की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए पर डॉक्टरों ने महिला कांस्टेबल को मृत घोषित कर दिया.

(प्रतीकात्मक फोटो)

Mahoba News: बुंदेलखंड के महोबा जिले में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे पुलिस विभाग को शोक में डाल दिया. खन्ना थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार डंपर ने कार को टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार महिला कांस्टेबल निशि अग्निहोत्री की मौके पर ही मौत हो गई. कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है.

डंपर ने जोरदार मारी टक्कर 
यह हादसा कानपुर-सागर हाईवे पर बरभौली गांव के पास हुआ. महिला कांस्टेबल निशि अग्निहोत्री, जो खन्ना थाना में तैनात थीं, अपने घर से ड्यूटी पर लौट रही थीं. उनकी कार को एक तेज रफ्तार डंपर ने जोरदार टक्कर मारी और घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया 

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों घायलों को मौदहा कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने निशि अग्निहोत्री को मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल कार चालक को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

पुलिस विभाग में शोक की लहर
महिला कांस्टेबल की आकस्मिक मौत से पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर फैल गई है. पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है.

परिवार और सहयोगियों में गम का माहौल  
निशि अग्निहोत्री के निधन की खबर से उनके परिवार और सहयोगियों में गहरा दुःख है. पुलिस विभाग ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए दोषी को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है.

बुलंदशहर में घने कोहरे के कारण बड़ा सड़क हादसा
बुलंदशहर के एनएच-91 पर घने कोहरे के कारण एक दर्जन वाहन आपस में टकरा गए. हादसे में दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं. मौके पर पुलिस बल राहत बचाव कार्य में जुटा और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.हादसे की मुख्य वजह घना कोहरा बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : लेडीज वॉशरूम में टीचर की बल्ब होल्डर पर पड़ी नजर, शक होने पर देखा तो पैरों तले खिसक गई जमीन

Trending news