UP CNG Price Update: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के लिए मतदान होने के साथ ही महंगी सीएनजी का झटका लगा है. लखनऊ में सीएनजी 2.75 रुपये महंगी होने के बाद पेट्रोल और डीजल से भी ज्यादा महंगी पड़ रही है.
Trending Photos
CNG Price in Lucknow: बुधवार को यूपी उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न होने के साथ ही प्रदेश वासियों को महंगी सीएनजी का झटका लगा है. सीएनजी पर 2.75 रुपये बढ़ा दिये गए है. अब लखनऊ में सीएनजी की कीमत 94 रुपये से बढ़कर 96.75 रुपये हो गई है. लखनऊ के साथ ही आगरा में भी सीएनजी के दाम बढ़ाए गए हैं.
90 हजार गाड़ियों पर पड़ेगा असर
जानकारी के मुताबिक लखनऊ में सीएनजी से चलने वाली 90 हजार गाड़ियां हैं इसके अलावा करीब 10 हजार गाड़ियां दूसरे जिलों से भी राजधानी में प्रतिदिन आती जाती हैं. यानी महंगी सीएनजी का असर कम से कम एक लाख वाहनों पर पड़ेगा. शहर में डीजल का ताजा दाम 89 रुपये करीब है जबकि पेट्रोल करीब 94 प्रति लीटर है. जो अब महंगी हुई सीएनजी से कम हैं. क्योंकि शहर में बाहर से सीएनजी वाहनों का आना जाना होता है तो टूर पैकेज भी महंगे हो जाएंगे.
क्या कहना है सीएनजी कंपनी का
सीएनजी कंपनी के अधिकारियों की मानें तो घरेलू प्राकृतिक गैस के कोटे में कमी आने की वजह से सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी की गई है. वहीं अधिकारियों ने बताया कि सुल्तानपुर, उन्नाव और अयोध्या में सीएनजी के दामों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. और रसोई गैस (पीएनजी) के दाम में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है.
हाल ही में बढ़े थे 1.75 रुपये दाम
इससे पहले लखनऊ और आगरा में सीएनजी का रेट 94 रुपये था, अब लखनऊ में 2.75 पैसे बढ़ने से आगरा में भी दाम बढ़ने का अनुमान है. बता दें कि इससे पहले जून में ग्रीन गैस और सीएनजी के दामों में 1.75 रुपये की वृद्धि की गई थी.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Lucknow Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें : ये भी पढ़ें : यूपी उपचुनाव के नतीजों में फिर खिलेगा कमल, जानिये सपा के हाथ क्या लगा, AI एंकर Zeenia ने दिया एग्जिट पोल