MP Election 2023 Star Campaigner List: एमपी विधानसभा चुनाव में Yogi की सबसे ज्यादा डिमांड, स्टार प्रचारकों की लिस्ट में 7 चेहरे यूपी से
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1932959

MP Election 2023 Star Campaigner List: एमपी विधानसभा चुनाव में Yogi की सबसे ज्यादा डिमांड, स्टार प्रचारकों की लिस्ट में 7 चेहरे यूपी से

MP Election Star Campaigner: बीजेपी ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इसमें PM मोदी और CM योगी पर सबकी नजरें रहने वाली हैं. जानें किन नेताओं को मिला स्टार प्रचारक का जिम्मा. 

 

Yogi Adityanath (Photo Credit- Google)

MP Election Star Campaigner: मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. जिसमें पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, सीएम योगी और सीएम शिवराज समेत करीब 40 नेताओं को जगह मिली है. जिसमें प्रदेश नेतृत्व के कई नेता भी शामिल हैं, लेकिन खास बात यह है कि बीजेपी के स्टार प्रचारकों में यूपी के सात नेताओं को जगह ही गई है. fallback

मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी स्चार प्रचारकों की सूची में हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को भी बीजेपी की स्टार प्रचारक सूची में शामिल किया गया है. यूपी से सांसदों की बात की जाए तो उसमें प्रधानमंत्री मोदी के नाम के साथ कई केंद्रीय मंत्रियों के नाम शामिल हैं. अमेठी से स्मृति ईरानी, सखनऊ से राजनाथ सिंह और आगरा से एसपी सिंह बघेल भी एमपी चुनाव में प्रचार करेंगे.  ये सभी प्रचारक बीजेपी उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार में अपनी ताकत दिखाएंगे. 

ये खबर भी पढे़ं- Meerut News: पहले पैरों में गोली मारी और कील ठोंकी, मेरठ में पेड़ से लटकी मिली लाश ने फैलाई सनसनी

बीजेपी के द्वारा जारी की गई स्टार प्रचारकों की लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा, सीएम शिवराज सिंह चौहान, सत्‍यनारायण जटिया, शिवप्रसाद, वीडी शर्मा, स्‍मृति ईरानी, ज्‍योतिरादित्‍य सिं‍ध‍िया, अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल, नरेंद्र सिंह तोमर, और भूपेंद्र यादव सहित 40 अन्य नेताओं के नाम शामिल हैं.

मध्य प्रदेश का चुनाव 2024 लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हो रहा है, इसलिए यह चुनाव बीजेपी के लिए अहम हो जाता है. इस वजह से  मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 3 केंद्रिय मंत्रियों को मैदान में उतारा है. सात लोकसभा सांसदों को भी इस चुनाव के लिए टिकट दिया गया है. बीजेपी ने अभी तक सीएम फेस का एलान नहीं किया है. तीनों केंद्रिय मंत्रियों को औऱ कई अन्य बड़े नेताओं को मुख्यमंत्री पर के लिए संभावित दावेदार के रुप में देखा जा रहा है. 

WATCH: SDM ने यूपी के राज्यपाल के नाम जारी कर दिया समन, देखें क्या है पूरा मामला

Trending news