Lok Sabha Chunav 2024: पहले चरण में बसपा उम्मीदवार सबसे अमीर, देखें किसके पास कितनी संपत्ति
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2197476

Lok Sabha Chunav 2024: पहले चरण में बसपा उम्मीदवार सबसे अमीर, देखें किसके पास कितनी संपत्ति

Lok Sabha Chunav 2024:  यूपी में पहले चरण में 8 सीटों पर मतदान होना है, इसको लेकर नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इन सीटों पर 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. पहले फेज में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों से जुड़ी कई जानकारियां सामने आई हैं.

Lok Sabha Chunav 2024: पहले चरण में बसपा उम्मीदवार सबसे अमीर, देखें किसके पास कितनी संपत्ति

Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में पहले चरण में 8 सीटों पर मतदान होना है, इसको लेकर नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इन सीटों पर 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. पहले फेज में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों से जुड़ी संपत्ति, आपराधिक मुकदमों समेत कई जानकारियां सामने आई हैं.

  1. यूपी के पहले चरण में 8 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए कुल 80 उम्मीदवार मैदान में हैं.
  2. 80 प्रत्याशियों में 28 (35 प्रतिशत) के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.
  3. इनमें से 29 फीसदी पर गंभीर आपराधिक केस हैं. 2019 में 24 उम्मीदवारों ने खुद पर आपराधिक मामले घोषित किए थे.
  4. बसपा के 8 में से 5, भाजपा के 7 में से 3, सपा के 7 में से 3, कांग्रेस का एक में एक,  आजाद समाज पार्टी का एक में एक प्रत्याशी पर आपराधिक मामला दर्ज है.
  5. 2019 के रिकॉर्ड को देखें तो भाजपा के 88 फीसदी, बसपा के 75 फीसदी,  कांग्रेस के 50 फीसदी, प्रसपा के 67 प्रतिशत प्रत्याशियों पर आपराधिक केस थे.
  6. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक नगीना से चुनाव लड़ रहे चंद्रशेखर पर सबसे ज्यादा 36 मुकदमे दर्ज हैं. दूसरे नंबर पर कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे इमरान मसूद हैं. उन पर 8 केस दर्ज हैं.
  7. पहले चरण में 80 उम्मीदवारों में से 34 (43 फीसदी) करोड़पति हैं.  भाजपा के 7 के 7, बसपा के 8 में 7, सपा के 7 में 5, कांग्रेस का 1 में एक उम्मीदवार करोड़पति है. 2019 में 39 प्रत्याशी करोड़पति थे.
  8. बसपा के सभी उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 13.19 करोड़ रुपये है.  जबकि बीजेपी के 7 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 11.61 करोड़ रुपये है. सपा के  7 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 6.67 करोड़ रुपये है.
  9. पहले चरण में सबसे ज्यादा संपत्ति सहारनपुर से बसपा उम्मीदवार माजिद अली की है, उनकी संपत्ति 159 करोड़ रुपये है. दूसरे नंबर पर सहारनपुर से निर्दलीय उम्मीदवार तस्मीम बानो की है, उनकी संपत्ति 78 करोड़ रुपये है. पीलीभीत से बीजेपी प्रत्याशी जितिन प्रसाद की संपत्ति 29 करोड़ है.
  10. 2019 में बिजनौर लोकसभा सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले मलूक नागर की संपत्ति (249 करोड़) थी. दूसरे नंबर पर गौतमबुद्धनगर से बीजेपी प्रत्याशी महेश शर्मा (47 करोड़) थी. 

Trending news