यूपी में राहुल गांधी वैलेंटाइन डे से खोलेंगे मोहब्बत की दुकान, 11 दिनों में एक हजार किलोमीटर घूमेंगे
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2091299

यूपी में राहुल गांधी वैलेंटाइन डे से खोलेंगे मोहब्बत की दुकान, 11 दिनों में एक हजार किलोमीटर घूमेंगे

Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 14 फरवरी को उत्तर प्रदेश पहुंच रही है. यह प्रदेश के 25 लोकसभा सीटों से होकर गुजरेगी. यात्रा का रूटमैप तैयार होने के बाद कांग्रेस नेता एक्टिव मोड में आ गए हैं. 

यूपी में राहुल गांधी वैलेंटाइन डे से खोलेंगे मोहब्बत की दुकान, 11 दिनों में एक हजार किलोमीटर घूमेंगे

Bharat Jodo Nyay Yatra: मणिपुर से शुरू हुई कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का काफिला पश्चिम बंगाल के बाद झारखंड पहुंच रहा है. यह 14 फरवरी को उत्तर प्रदेश पहुंचेगी, 25 फरवरी तक राहुल गांधी की यात्रा प्रदेश के 25 लोकसभा सीटों से होकर गुजरेगी. 11 दिनों की इस यात्रा को आगामी लोकसभा चुनाव के नजरिए से अहम माना जा रहा है. यात्रा का रूटमैप तैयार होने के बाद कांग्रेस के स्थानीय नेता तैयारियों में जुटेंगे. 

11 दिन में 1074 किलोमीटर का सफर होगा तय
यूपी के चंदौली जिले से न्याय यात्रा यूपी में प्रवेश करेगी जो 11 दिनों में  करीब 1074 किलोमीटर का सफर तय कर आगरा के रास्ते राजस्थान के लिए कूच करेगी. यात्रा के दौरान राहुल गांधी लोगों से उनकी समस्याएं जानकर न्याय दिलाने का भरोसा दिलाते दिखेंगे. यात्रा को लेकर यूपी कांग्रेस कमेटी की ओर से तैयारियां की जा रही हैं. कांग्रेस नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है. 

पीएल पूनिया होंगे संयोजक
यूपी में यात्रा के संचालन के लिए कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने यात्रा को लेकर बैठक की. इसमें प्रदेश के कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ लोगों के बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए रणनीति बनाई गई है. कांग्रेस के पूर्व सांसद पीएल पूनिया को न्याय यात्रा का संयोजक जबकि आराधना मिश्रा मोना को सहसंयोजक बनाया गया है. 

यूपी की 25 लोकसभा सीटों से होकर गुजरेगी यात्रा
यात्रा चंदौली से होते हुए वाराणसी के रास्ते भदोही, फूलपुर, इलाहाबाद, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली , लखनऊ, मोहनलालगंज, सीतापुर, लखीमपुर, धौरहरा, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, मेरठ, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, मथुरा, फतेहपुर सीकरी के बाद आगरा पहुंचेगी. यहां से यह राजस्थान में प्रवेश करेगी. 

क्यों खास है यात्रा 
राहुल गांधी की भारत जोड़ा न्याय यात्रा आगमी लोकसभा चुनाव के लिहाज से भी अहम है. कांग्रेस की कोशिश यात्राओं के जरिए सियासी माहौल को गर्माए रखना चाहती है. यात्रा के जरिए राहुल गांधी आर्थिक, सामाजिक और सरकार पर निशाना साधते हुए नजर आएंगे. बता दें कि अभी अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में यूपी जोड़ो यात्रा चल रही है. सहारनपुर से शुरू हुई यात्रा लखनऊ पहुंची है, यह शनिवार को पूरी होगी. 

अखिलेश ने INDIA गठबंधन पर साफ की रणनीति, कांग्रेस के साथ जल्द होगा सीटों का बंटवारा

SP ने कांशीराम-मायावती के चेले को अंबेडकरनगर से बनाया प्रत्याशी,कौन हैं लालजी वर्मा?

 

 

 

 

Trending news