Lok sabha elections 2024: गाजियाबाद में पीएम मोदी का रोड शो, इन रास्तों पर ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट
Advertisement

Lok sabha elections 2024: गाजियाबाद में पीएम मोदी का रोड शो, इन रास्तों पर ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट

PM Modi Ghaziabad Rally: 6 अप्रैल को गाजियाबाद में पीएम मोदी (Modi in Ghaziabad) एक विशाल रैली करने जा रहे हैं. इसको लेकर पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी किया है. दोपहर 1 बजे से डायवर्जन की शुरुआत होगी

PM Narendra Modi

Ghaziabad Lok Sabha Chunav: लोक सभा 2024 चुनाव का बिगुल बज चुका है , सभी राजनितिक दल प्रचार करने में जुट गए हैं, बहुत से नेता अपनी पार्टी को छोड़कर दूसरी पार्टी को ज्वाइन कर रहे हैं, हर बार की तरह इस चुनाव में भी ग्लैमर और खेल जगत की हस्तियां भी अपनी किस्मत राजनीति में आजमा रही हैं. वहीं प्रधान मंत्री मोदी ने भी पार्टी का प्रचार शुरू कर दिया है, जिसके चलते कल यानी 6अप्रैल को गाजियाबाद में पीएम मोदी एक विशाल रैली करने जा रहे हैं. इसको लेकर पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी किया है. दोपहर 1 बजे से डायवर्जन की शुरुआत होगी, जोकि कार्यक्रम की समाप्ति तक लागू रहेगा

 700 से अधिक  पुलिसकर्मियों की डयूटी
दरअसल, पीएम मोदी के आगमन को लेकर कड़ी व्यवस्था की जा रही है. ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए 700 से अधिक  पुलिसकर्मियों की डयूटी लगाई गई है. एडीसीपी टैफिक वीरेंन्द्र सिंह के मुताबिक सभी वाहनों के लिए डायवर्जन अलग समय से लागू रहेगा. दोपहर 1 बजे से डायवर्जन की शुरुआत होगी, जोकि कार्यक्रम की समाप्ति तक लागू रहेगा. इस दौरान पुलिस को सभी पॉवइंट पर लगाया जाएगा. 

रूट दोपहर एक बजे से एक्टिवेट
वहीं प्राइवेट वाहनों को 14 रूट पर रोका जाएगा. पीएम के रोड शो में आने वाले लोगों  के लिए पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है. डायवर्जन रूट दोपहर एक बजे से एक्टिवेट कर दिया जाएगा. एक बजे से भारी वाहनों की एंट्री बंद होगी. वहीं 3 बजे से छोटे वाहनों के लिए रास्ते बंद किए जाएंगे. इस कारण इस तरफ से जाने वाले लोग दूसरे रास्तों का प्रयोग कर सकते हैं.

भारी वाहनों के लिए डायवर्जन का समय 1 बजे
लालकुआं से चौधरी मोड़, सीमापुरी से मोहननगर, तुलसी निकेतन से करणगेट गोल चक्कर,वसुंधरा से मोहननगर पुल, एएलटी चौराहा से मेरठ तिराहा, जल निगम टी-पॉइंट से मेरठ तिराहा

2 बजे से रोडवेज
सीमापुरी से मोहन नगर,  आनंद विहार से मोहन नगर, लोनी, डासना पुल से हापुड़ चुंगी
तुलसी निकेतन से करणगेट गोलचक्कर, एएलटी से मेरठ तिराहा, जल निगम टीम पॉइंट से मेरठ तिराहा, लालकुआं से चौधरी मोड़

ई-रिक्शा और ऑटो 3 बजे से
रोटरी गोलचक्कर से हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन, गोशाला फाटक से दूधेश्वरनाथ मंदिर, विजयनगर धोबीघाट रेलवे पुल से चौधरी मोड़, नंदग्राम तिराहा से मेरठ तिराहा, नंदग्राम तिराहा से मेरठ तिराहा, एएलटी से मेरठ तिराहा, लालकुआं से मोहननगर
घूकना मोड़ से पुराना बस अड्डा और चौधरी मोड़,  एएलटी से मेरठ तिराहा, हापुड़ चुंगी से पुराना बस अड्डा, रमतेराम रोड से मालीवाड़ा, सिद्धार्थ विहार चौराहा से मेरठ तिराहा

कार और बाइक 3 बजे
बसंत चौक से मालीवाड़ा, घूकना मोड से मेरठ तिराहा, राकेश मार्ग से चौधरी मोड़,लोहिया नगर तिराहा से पुराना बस अड्डा, आरडीसी पुल से हापुड़ चुंगी से पुराना बस अड्डा, सिहानी गेट थाना के सामने से पुराना बस अड्डा, रमते राम रोड से मालीवाड़ा, गोशाला फाटक से दूधेश्वरनाथ मंदिर, मेरठ तिराहा यू-टर्न से हापुड़ तिराहा, रोटरी गोलचक्कर से हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन, नंदग्राम तिराहा से मेरठ तिराहा

यह भी पढ़ें-  बृजभूषण शरण सिंह ने ठुकराया बीजेपी का ऑफर, कैसरगंज से लड़ने पर अड़े -सूत्र

Trending news