UP Kairana Lok Sabha Election 2024 : कैराना में शाम 5 बजे तक 58.68 प्रतिशत मतदान, भाजपा-सपा के बीच सीधा मुकाबला!
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2211417

UP Kairana Lok Sabha Election 2024 : कैराना में शाम 5 बजे तक 58.68 प्रतिशत मतदान, भाजपा-सपा के बीच सीधा मुकाबला!

UP Kairana Lok Sabha Chunav 2024 Voting Updates in Hindi: कैराना लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा के प्रदीप चौधरी, सपा की इकरा हसन, बसपा के श्रीपाल राणा के बीच देखा जा रहा है. 11 अन्य प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में हैं.

Kairana Lok Sabha Chunav 2024 Voting

UP Kairana Lok Sabha Chunav 2024 Voting Updates in Hindi: पश्चिमी यूपी की 8 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. कैराना लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ. यहां 17.22 लाख मतदाता वोट डालेंगे. कैराना में 893 मतदान केंद्रों और 1750 बूथों पर वोट डाले जा रहे हैं. कैराना लोकसभा सीट से बीजेपी ने प्रदीप राणा को उम्‍मीदवार बनाया है. वहीं, सपा ने इकरा हसन पर दांव लगाया है. बसपा के श्रीपाल राणा चुनाव मैदान में हैं. सुबह 9 बजे तक  9.2 % मतदान हुआ. यहां कुल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. कैराना लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से 5:00 बजे तक 58.68 % मतदान हुआ. 

कैराना में 5 बजे तक 48.92 प्रतिशत वोटिंग
कैराना लोकसभा सीट पर प्रातः7 बजे से 5:00 बजे तक 58.68 % मतदान हुआ. 

 

कैराना में 3 बजे तक 48.92 प्रतिशत वोटिंग
कैराना लोकसभा सीट पर प्रातः7 बजे से 3:00 बजे तक 48.92 % मतदान हुआ. 

कैराना में 1 बजे तक 37.92 प्रतिशत मतदान
कैराना लोकसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से 1:00 बजे तक कैराना लोकसभा में मतदान 37.92 प्रतिशत हुआ है. 

बीजेपी-सपा में सीधा मुकाबला!
कैराना लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा के प्रदीप चौधरी, सपा की इकरा हसन, बसपा के श्रीपाल राणा के बीच देखा जा रहा है. 11 अन्य प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में हैं. कैराना लोकसभा सीट पर पांच विधानसभाएं आती हैं. इनमें शामली, थानाभवन, कैराना और सहारनपुर जिले की नकुड़ और गंगोह शामिल हैं.  17 लाख 22 हजार 432 मतदाता हैं. इनमें 921820 पुरुष और 800517 महिला मतदाता शामिल हैं. 

12 हजार पुलिसकर्मी तैनात 
डीएम रविंद्र सिंह ने बताया कि कैराना में शांतिपूर्वक मतदान के लिए 12 हजार से अधिक पुलिसकर्मी, आईटीबीपी के जवान, पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं. उन्‍होंने कहा कि किसी भी पोलिंग बूथ पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. किसी ने चुनाव के दौरान उपद्रव करने का प्रयास किया तो सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा. 

यह भी पढ़ें : Bijnor Lok Sabha Election 2024: बिजनौर में मतदान जारी, RLD और सपा प्रत्‍याशी में सीधा मुकाबला!=

यह भी पढ़ें: Aam Chunav 2024 phase 1 voting Moradabad Muzaffarnagar Saharanpur and Kairana Breaking News in Hindi

 

Trending news