Kanpur News: कानपुर में 12 दिन पहले शादी के बंधन में बंधे युवक की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई. हनीमून से लौटने के बाद पत्नी को मायके छोड़कर युवक घर पर अकेले थे. शनिवार को दोस्त ने उन्हें बेड पर अचेत पाया, हार्ट अटैक या बीमारी से मौत का शक है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से असली कारण पता चलेगा.
Trending Photos
Kanpur News: कानपुर के चकेरी क्षेत्र के अहिरवां इलाके में एक चौंकाने वाली घटना ने सभी को हैरान कर दिया. 12 दिन पहले ही शादी के बंधन में बंधे आकाश सिंह (32) की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना का खुलासा शनिवार को तब हुआ जब उनके दोस्त ने घर आकर आकाश को मृत पाया.
9 दिसंबर को हुई थी शादी
आकाश एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे और सदानंदनगर में अकेले रहते थे. उनके माता-पिता का पहले ही देहांत हो चुका था, और बड़ा भाई अतुल विदेश (ऑस्ट्रेलिया) में नौकरी करता है. आकाश की शादी 9 दिसंबर को लखनऊ निवासी सोनाली से हुई थी. शादी के बाद दोनों गोवा हनीमून के लिए गए थे. शुक्रवार की रात वे गोवा से लौटे और आकाश ने सोनाली को लखनऊ में मायके छोड़ दिया.
दोस्त के घर पहुंचने पर...
शनिवार को जब आकाश का दोस्त उनसे मिलने उनके घर पहुंचा, तो उसने उन्हें बेड पर अचेत पड़ा पाया. उसने तुरंत परिजनों को सूचना दी और आकाश को कांशीराम अस्पताल लेकर गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. यह खबर सुनकर परिवार और ससुराल में कोहराम मच गया. आकाश की मौत ने परिवार और दोस्तों को गहरे सदमे में डाल दिया.
पोस्टमॉर्टम के बाद होगा खुलासा
घटना की जानकारी मिलते ही चकेरी थाने की पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. टीम ने घर की गहन जांच की, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु या सबूत नहीं मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने कहा कि प्राथमिक जांच में हार्ट अटैक या किसी अन्य बीमारी से मौत का अंदेशा है. हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का खुलासा हो सकेगा.
यह भी पढ़ें : Kannauj News: ये कैसा दोस्ताना, ज्वैलर्स की बेटी को हुई ब्यूटी पॉर्लर चलाने वाली लड़की से प्यार, रचाई शादी
यह भी पढ़ें : नवाब सिंह की निकली हेकड़ी, 12 करोड़ का आलीशान होटल सीज कर प्रशासन ने चलाया हंटर
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Kanpur Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!