नये साल से पहले बाबा के भक्‍तों को लगा झटका, वाराणसी में काशी विश्‍वनाथ मंदिर का ये बड़ा फैसला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2569355

नये साल से पहले बाबा के भक्‍तों को लगा झटका, वाराणसी में काशी विश्‍वनाथ मंदिर का ये बड़ा फैसला

Varanasi News: बड़ी संख्‍या में शिव भक्‍तों ने नये साल की शुरुआत बाबा विश्‍वनाथ के दर्शन पूजन करके करने का ऐलान किया है, इसको लेकर मंदिर प्रशासन ने बड़ा फैसला ल‍िया है.   

 Varanasi Kashi Vishwanath Temple

Kashi Vishwanath Temple Varanasi: वाराणसी स्थित काशी विश्‍वनाथ मंदिर प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. मंदिर प्रशासन ने गर्भगृह में स्‍पर्श दर्शन पर रोक लगा दी है. अगले आदेश तक काशी विश्‍वनाथ मंदिर में शिव भक्‍तों के स्‍पर्श दर्शन पर रोक रहेगी. भीड़ में भक्‍तों को बाबा के दर्शन में कोई दिक्‍कत न हो, इसके देखते हुए मंदिर प्रशासन ने स्‍पर्श दर्शन पर रोक लगाई है. 

इसलिए लेना पड़ा फैसला 
दरअसल, बड़ी संख्‍या में शिवभक्‍तों ने बाबा विश्‍वनाथ के दर्शन पूजन कर नये साल की शुरुआत करने की घोषणा की थी. इसको देखते हुए मंदिर प्रशासन ने 31 दिसंबर से तीन जनवरी तक बाबा विश्‍वनाथ के स्‍पर्श दर्शन पर रोक लगा दी गई है. मंदिर प्रशासन को अनुमान है कि नये साल में रिकॉर्ड संख्‍या में श्रद्धालु आ सकते हैं. भीड़ से किसी तरह की दिक्‍कत न हो, इसको लेकर यह फैसला लिया गया है. 

पिछले साल नये साल पर भक्‍तों की संख्‍या? 
बता दें कि इस साल पहली जनवरी 2024 को विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या 7.35 लाख थी. पिछले तीन सालों के आंकड़ों पर गौर करें तो 2022 में 5 लाख, 2023 में 5.5 लाख और 2024 में पहली जनवरी को 7.35 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे. अक्‍सर ये संख्या सावन के सोमवार पर दिखती है. वाराणसी में काशी विश्‍वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद से लगातार श्रद्धालुओं की संख्‍या बढ़ती जा रही है. नये साल पर रिकॉर्ड संख्‍या में श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. 

उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Varanasi News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर

यह भी पढ़ें : काशी विश्वनाथ के मुस्लिम इलाके में चलेगा बुलडोजर, 10 हजार दुकानें टूटेंगी, दुकानदारों में हाहाकार

यह भी पढ़ें : Varanasi News: यूपी को बड़ी सौगात, वाराणसी का ये बड़ा अस्पताल बनेगा सरकारी मेडिकल कॉलेज, 430 बेड से होगा लैस

Trending news